हादसे में बाइक सवार की मौत, एक जख्मी

आरा : शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवकों को एक अनियंत्रित बोलेरो ने धक्का मार दिया, जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा सवार की स्थिति गंभीर देख उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जाता है कि धोबहां के करारी गांव निवासी इंद्रदेव यादव का पुत्र पप्पू कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 4:03 AM

आरा : शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवकों को एक अनियंत्रित बोलेरो ने धक्का मार दिया, जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा सवार की स्थिति गंभीर देख उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जाता है कि धोबहां के करारी गांव निवासी इंद्रदेव यादव का पुत्र पप्पू कुमार व नंद कुमार महतो का पुत्र सोनू कुमार एक शादी समारोह में शामिल होने बाइक से महुली गये थे, जहां से देर रात अपने गांव करारी लौट रहे थे. इसी क्रम में महुली छिलका के पास एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे दोनों गिर पड़े व बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. इस हादसे में पप्पू कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

वहीं गंभीर रूप से जख्मी सोनू कुमार को नजदीक के अस्पताल में लाया गया. परंतु उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया.
देर रात तक परिजन भी मौके पर पहुंच गये थे, जहां महिलाओं की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया था. पुलिस ने शव को जब्त कर थाने ले आयी है तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. थाने में बैठे परिजन अपने लाडले के खोने के गम में िबलख रहे थे. घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर भागने में सफल हो गया. परंतु पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है.
गंभीर रूप से जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया पीएमसीएच
देर रात शादी समारोह से लौट रहा था अपने घर

Next Article

Exit mobile version