स्‍कॉर्पियो में मिली 13 कार्टन अंगरेजी शराब

बिहिया : शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ बिहिया पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत मंगलवार की देर रात आरा-बक्सर एनएच 84 स्थित खरौनी गांव के पास से पुलिस ने स्काॅर्पियो पर लदे अंगरेजी शराब के 13 कार्टन बरामद किये. पुलिस ने उक्त कार्रवाई जगदीशपुर एएसपी दयाशंकर के निर्देश पर की. जानकारी के अनुसार मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 8:31 AM
बिहिया : शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ बिहिया पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत मंगलवार की देर रात आरा-बक्सर एनएच 84 स्थित खरौनी गांव के पास से पुलिस ने स्काॅर्पियो पर लदे अंगरेजी शराब के 13 कार्टन बरामद किये. पुलिस ने उक्त कार्रवाई जगदीशपुर एएसपी दयाशंकर के निर्देश पर की.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात एएसपी को गुप्त सूचना मिली कि शराब के अवैध कारोबारी स्काॅर्पियो पर शराब लादकर बिहिया चौरास्ता होते हुए बक्सर की तरफ जाने वाले हैं. एएसपी के निर्देश पर बिहिया पुलिस ने कारोबारियों को पकड़ने के लिए बिहिया चौरास्ता पर रात्रि गश्ती गाड़ी को तैनात कर दिया. पुलिस ने बताया कि स्काॅर्पियो मंगलवार की रात्रि 3.30 बजे जब चौरास्ता पर पहुंचीं, तो पुलिस ने उसे रोकवाने का प्रयास किया, परंतु चालक बक्सर की तरफ भाग निकला. पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर स्काॅर्पियो सवार खरौनी गांव के पास सड़क किनारे वाहन को खड़ा कर भाग निकले.
पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की, तो उसमें झारखंड निर्मित 13 पेटियों में भरी 444 बोतल अंगरेजी शराब मिली, जिसे पुलिस ने स्काॅर्पियो समेत जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि वाहन से ब्लू रॉक ब्रांड की 180 एमएल की छह पेटी, इसी ब्रांड की 375 एमएल की छह पेटी व इंपीरियल ब्लू मार्का की 750 एमएल की एक पेटी शराब बरामद की गयी है. साथ ही बीआर03पी 3455 नंबर की स्काॅर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर जब्त स्काॅर्पियो के आधार पर शराब के अवैध कारोबारियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं एएसपी ने बुधवार को बिहिया थाने पहुंचकर मामले की छानबीन की.

Next Article

Exit mobile version