नशे में धुत पांच धराये
आरा : चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार से शराब के नशे में धुत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये सभी लोगों की मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां शराब पीने की मेडिकल पुष्टि होने के बाद सभी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. पकड़े गये रामदिन […]
आरा : चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार से शराब के नशे में धुत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये सभी लोगों की मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां शराब पीने की मेडिकल पुष्टि होने के बाद सभी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. पकड़े गये रामदिन मुसहर गड़हनी, दशई मुसहर गड़हनी, सोकन यादव बरनी चरपोखरी, सागर मुसहर जहनपुर चांदी तथा धर्मेंद्र मांझी अहियापुर जहानाबाद बताये जाते हैं.
थानाध्यक्ष चरपोखरी कुंवर गुप्ता ने बताया कि सभी लोग गड़हनी बाजार स्थित एक झोंपड़ी में शराब पी रहे थे, तभी पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी लोगों को गिरफ्तार कर थाने लायी, जिसके बाद सभी की मेडिकल जांच करायी गयी. गुरुवार को सभी को जेल भेज दिया.