profilePicture

14 .70 लाख गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज

पेट्रोल पंप में पार्टनर काे झांसा देकर ले लिये पैसे मांगे तो दी धमकीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 4:35 AM

पेट्रोल पंप में पार्टनर काे झांसा देकर ले लिये पैसे मांगे तो दी धमकी

आरा : पेट्रोल पंप खोलने के लिए पार्टनर बनाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने अपने दोस्त से 14 लाख 70 हजार रुपये डकार लिये. जब उसने पैसे की मांग की, तो उक्त व्यक्ति द्वारा धमकी भी दी गयी, जिसको लेकर युवक ने नवादा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार आनंद दूबे ने पेट्रोल पंप के मालिक विनय कुमार तिवारी पर मामला दर्ज कराया है. आनंद दूबे ने बताया कि विनय कुमार तिवारी द्वारा पेट्रोल पंप में पार्टनर बनाने को लेकर 14 लाख 70 हजार रुपये चेक के मामध्य से लिये.
जब पेट्रोल पंप खुला, तो हमने पैसे की मांग की, तो उन्होंने पैसा देने से इनकार कर दिया और धमकी भी दी. इसको लेकर थाने में आवेदन दिया. आवेदन के पूर्व नोटिस भी दिया गया था, पर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया. आनंद दूबे ने बताया कि ब्रह्मपुर में विनय कुमार तिवारी का शिव शक्ति सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप है. इस संबंध में थानाध्यक्ष नेयाज अहमद ने बताया कि गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version