टेंपोचालक की हत्या ऑटो में ही मिला शव

मृतक की मां ने दर्ज करायी दो पर प्राथमिकी आरा : बड़हरा थाना क्षेत्र के मनीछपरा अस्पताल के समीप हत्या कर फेंका गया शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को ऑटो से बरामद किया. शव को कब्जे में कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक चंद्र प्रकाश सिंह उर्फ भुअर सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 4:36 AM

मृतक की मां ने दर्ज करायी दो पर प्राथमिकी

आरा : बड़हरा थाना क्षेत्र के मनीछपरा अस्पताल के समीप हत्या कर फेंका गया शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को ऑटो से बरामद किया. शव को कब्जे में कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक चंद्र प्रकाश सिंह उर्फ भुअर सिंह बताया जाता है, जो केशोपुर निवासी मदन मोहन सिंह का पुत्र है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीती रात दो लोगों ने फोन कर चंद्र प्रकाश उर्फ भुअर सिंह को बुलाया. काफी देर के बाद जब वापस नहीं आया, तो परिजन खोजबीन करने लगे. गुरुवार की सुबह मनीछपरा अस्पताल के समीप शव की मिलने की सूचना परिजनों को मिली. शव के मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतका की मां के बयान पर दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
घटना के बारे में मृतक की मां ने बताया कि बुधवार की रात करिया सिंह और भुटेली सिंह ने फोन कर मेरे बेटे को बुलाया, उसके बाद उसकी हत्या कर शव को ऑटो में रख कर फरार हो गये. घटना का कारण
ऑटो को लेकर विवाद बताया जाता है. मृतक के शरीर पर जख्म के निशान पाये गये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष बड़हरा मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की मां जानकी
देवी के बयान पर दो लोगों को
नामजद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. हत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुल पायेगा.

Next Article

Exit mobile version