पैसे पर हो रहा दाखिल-खारिज अंचल कार्यालय पर जगदेव सेना का धरना
मांगें नहीं माने जाने पर दी आंदोलन की चेतावनी बिहिया : अंचल कार्यालय बिहिया में व्याप्त भ्रष्टाचार व मनमानी के खिलाफ जनहित की आठ सूत्री मांगों को लेकर जगदेव सेना ने शुक्रवार को एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता सेना के जिलाध्यक्ष लालबहादुर महतो ने तथा संचालन सचिव सह कमरियांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि […]
मांगें नहीं माने जाने पर दी आंदोलन की चेतावनी
बिहिया : अंचल कार्यालय बिहिया में व्याप्त भ्रष्टाचार व मनमानी के खिलाफ जनहित की आठ सूत्री मांगों को लेकर जगदेव सेना ने शुक्रवार को एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता सेना के जिलाध्यक्ष लालबहादुर महतो ने तथा संचालन सचिव सह कमरियांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव ने किया. धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अंचल कार्यालय द्वारा बिना कागजात देखे पैसे के बल पर दाखिल-खारिज व एक ही जमीन पर दो व्यक्तियों के नाम से रसीद काटी जा रही है. सरकारी जमीन पर पैसे का लेन-देन कर अतिक्रमण कराया जा रहा है जिसे प्रशासन द्वारा तुरंत हटाया जाना चाहिए.
कहा कि आरटीपीएस काउंटर पर दाखिल-खारिज का आवेदन जमा करनेवालों को भी तरह-तरह से तंग कर वसूली की जा रही है तथा मामले की सूचना सीओ को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि बाढ़ राहत योजना में भी भारी धांधली गयी है जिससे अनेक प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, इसलिए बाढ़पीड़ितों की सूची में सुधार कर अविलंब मुआवजा दिया जाये. इस अवसर पर संतोष यादव, राजेंद्र महतो, कमल महतो, राजू सिंह, बिंदेश्वरी साह, दारोगा यादव, रामईश्वर यादव, साभा यादव, कलक्टर यादव, नंदजी महतो, देवेंद्र कुमार, जयप्रकाश कुशवाहा, उमेश यादव, छोटेलाल महतो मौजूद थे.