गंभीर स्थिति में पटना रेफर, गुरुवार की मध्य रात की घटना करेंट से महिला की मौत
आरा : बड़हरा थाने के पश्चिमी बबुरा शिवमचक गांव में बिजली की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. मृतका शिवमचक निवासी योगेंद्र राय की 50 वर्षीया पत्नी भागमनी देवी बतायी जाती है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला मोबाइल के चार्जर लगा रही थी. उसी क्रम […]
आरा : बड़हरा थाने के पश्चिमी बबुरा शिवमचक गांव में बिजली की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. मृतका शिवमचक निवासी योगेंद्र राय की 50 वर्षीया पत्नी भागमनी देवी बतायी जाती है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला मोबाइल के चार्जर लगा रही थी. उसी क्रम में बिजली के चपेट में आ गयी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी बड़हरा थाना को दे दी गयी है.
बड़हरा थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.