दुखद . दो को तैराकों ने बचाया
Advertisement
तीन बहनें नहर में डूबीं, एक की मौत
दुखद . दो को तैराकों ने बचाया आरा/अगिआंव : जिले के गड़हनी थाने के अगिआंव गांव में शनिवार को नहर में नहाने गयीं तीन सगी बहनों में एक की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से मृत बच्ची के शव को नहर से निकाला गया, जबकि डूब रहीं दो बहनों को सुरक्षित […]
आरा/अगिआंव : जिले के गड़हनी थाने के अगिआंव गांव में शनिवार को नहर में नहाने गयीं तीन सगी बहनों में एक की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से मृत बच्ची के शव को नहर से निकाला गया, जबकि डूब रहीं दो बहनों को सुरक्षित बचा लिया गया. मृतका सोनम कुमारी (11 वर्ष) अगिआंव गांव निवासी मुन्ना साह की पुत्री है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि शनिवार को तीनों बहनें नहर में नहाने गयी हुई थीं.
नहाने के क्रम में तीनों गहरे पानी में चली गयीं और डूबने लगीं, तब चांदनी व बेबी ने चिल्लाना शुरू कर दिया. इसी बीच बगल से जा रहे एक व्यक्ति की नजर पड़ी और उसने नहर में कूद कर चांदनी व बेबी की जान बचा ली, जबकि सोनम को बचाने में देर हो गयी, जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण पहुंच गये और बच्चियों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अगिआंव पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने सोनम को मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही गड़हनी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. गड़हनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतका के पिता मुन्ना साह द्वारा थाने में लिखकर दिया गया है. बच्ची की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है.
इसमें किसी का दोष नहीं है. हालांकि ग्रामीण अचानक नहर में बढ़ते पानी को मौत का कारण बताया.
युवक ने दिखायी हिम्मत, तो बच गयी दो की जान
चांदनी व बेबी द्वारा मदद के लिए चिल्लाने पर, बगल के रास्ते से जा रहे डुमरिया के एक युवक ने हिम्मत जुटाते हुए नहर में छलांग लगा दी और डूब रहीं तीन बच्चियों में दो की जान बचा ली. बाद में अगल-बगल के लोग भी इकट्ठा हो गये और डूबी बच्ची सोनम को ढूंढ कर नहर से बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि युवक ने काफी हिम्मत का परिचय दिया है. समय रहते अगर जानकारी मिलती, तो शायद सोनम की भी जान बच जाती.
ग्रामीणों ने नहर विभाग पर लगाया आरोप
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सोनम की मौत का जिम्मेवार नहर विभाग को बताया. उन लोगों ने बताया कि आये दिन जब पानी की आवश्यकता होती है, तो नहर विभाग पानी नहीं छोड़ता है, लेकिन अचानक पानी छोड़ने के कारण पानी डायवर्सन के बराबर नजर आ रहा था. विभाग की लापरवाही से ही सोनम की मौत हुई है. इसके बाद मौके पर पहुंचीं स्थानीय मुखिया प्रेमा देवी ने बीडीओ से आग्रह कर 20 हजार का चेक मुआवजा के रूप में दिलवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement