14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सौ पैकेट फ्रूटी शराब व बाइक जब्त

आरा/बिहिया : होली के दिन शराब धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. सोमवार की अहले सुबह बिहिया पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अंगरेजी शराब की 200 फ्रूटी पैकेट समेत एक बाइक को जब्त कर लिया, जबकि धंधेबाज बाइक व शराब छोड़ कर भाग निकले. जानकारी के अनुसार, सोमवार को […]

आरा/बिहिया : होली के दिन शराब धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. सोमवार की अहले सुबह बिहिया पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अंगरेजी शराब की 200 फ्रूटी पैकेट समेत एक बाइक को जब्त कर लिया, जबकि धंधेबाज बाइक व शराब छोड़ कर भाग निकले. जानकारी के अनुसार, सोमवार को बिहिया पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी.
इसी क्रम में बाइक पर सवार लोगों को देख कर पुलिस ने रोकना चाहा, तो धंधेबाज बैग व बाइक छोड़कर बिहिया रोड की तरफ तेजी से भाग निकले. गश्ती पुलिस द्वारा बाइक सवार का पीछा किये जाने पर वह मखदूम बाबा की मजार की तरफ बाइक को मोड़ दिया. लेकिन, पुलिस द्वारा पीछा करते देख वह बाइक व बैग को मजार के पास छोड़ दिया. पुलिस ने बाईक व बैग की तलाशी ली, तो उसमें से बैगपाइपर ब्रांड के 180 एमएल के 200 पैकेट अंगरेजी शराब के फ्रुटीनूमा पैकेट बरामद की गयी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस जब्त बाइक मालिक के खिलाफ एक मामला दर्ज कर कारोबारी की गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है.
शराब के नशे में हंगामा करते दो दबोचे गये
बिहिया. लहंग डुमरिया गांव में दो लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. उनके हंगामे से तंग आकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना संबंधित थाने को दी. ग्रामीणों के बयान पर शराब पीकर हंगामा करने के मामले में लहंग डुमरिया गांव निवासी नर्वदेश्वर सिंह के पुत्र अलख सिंह को पुलिस ने होली के दिन गिरफ्तार कर लिया तथा बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया. ग्रामीण उपेंद्र सिंह के बयान पर एक मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि दोनों शराबियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
शराब पीकर हंगामा करते दो पकड़े गये
चरपोखरी. होली के दिन शराबियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार किया. दोनों शराब पीकर हंगामा मचा रहे थे. इसको लेकर लोगों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक थाने के डेगोडिहरी गांव के वीर बहादुर पासवान तथा उसका पुत्र विजय पासवान बताया जाता है.
नशे में धुत पति को पत्नी ने कराया गिरफ्तार
आरा/बिहिया. होली के दिन नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी और परिजनों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद पत्नी ने पति के खिलाफ बिहिया थाने को शराब पीने की सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी पति को गिरफ्तार कर थाने लायी. गिरफ्तार पति का नाम कमलेश यादव बताया जाता है, जो थाना क्षेत्र के तेघरा गांव निवासी शिवशंकर यादव का पुत्र है. उक्त मामले को लेकर पत्नी द्वारा अपने पति के खिलाफ बिहिया थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि पति शराब के नशे में घर पहुंचा और परिजनों के साथ मारपीट करने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें