11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों लीटर पानी हो रहा बरबाद, विभाग बेखबर

आरा : कहीं पानी के लोग परेशान हैं, तो कहीं हजारों लीटर पानी विभाग की लापरवाही से बरबाद हो रहा है. सरकार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ‘हर घर नल का जल’ योजना चला रही है. परंतु पहले से उपलब्ध संसाधनों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. केंद्र की सरकार हो […]

आरा : कहीं पानी के लोग परेशान हैं, तो कहीं हजारों लीटर पानी विभाग की लापरवाही से बरबाद हो रहा है. सरकार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ‘हर घर नल का जल’ योजना चला रही है. परंतु पहले से उपलब्ध संसाधनों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार पानी की बरबादी रोकने के लिए व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चला रही है. टीवी, अखबार व अन्य तरीके से प्रचार-प्रसार करती है, ताकी जल का दोहन व बरबादी न हो. विभाग की लापरवाही के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बरबादी हो रही है.
शहर के पावरगंज स्थित पानी टंकी दुर्दशा की शिकार हो चुकी है. इससे निकलने वाला मुख्य पाइप पूरी तरह खराब हो चुका है. इस कारण रोजाना हजारों लीटर पानी की बरबादी हो रही है. इससे इलाके में पेयजल की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं, प्रतिदिन सैकड़ों परिवारों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. महीनों से यह स्थिति उत्पन्न है, पर विभागीय लापरवाही के कारण अभी तक इसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है.
करने की दिशा में कदम नहीं उठाया गया है. हालांकि इसके लिए निगम में मुहल्लेवासियों ने कई बार लिखित शिकायत की, पर इसके बाद भी विभाग बेपरवाह बना हुआ है.
पाइप में लगे सुदिश वाल्व पूरी तरह खराब हो चुका है, जिससे 75 हजार लीटर वाले पानी टंकी से हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बरबाद हो रहा है और पानी सड़क पर फैल कर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न किये हुए है. इतना ही नहीं, पानी लगातार बहते रहने से पाइप में प्रेशर कम हो गया है और घरों के नल तक पानी पहुंच नहीं रहा है, नतीजा मुहल्लेवासियों के बीच पानी को लेकर त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है.
लिखित शिकायत के बाद भी अधिकारी बने हैं बेपरवाह : मुहल्लेवासियों के साथ-साथ पंप पानी टंकी के ऑपरेटर अखलाक ने भी बताया कि कई बार जेइ व एसडीओ को फोन करके इसकी शिकायत की है, फिर भी इसे ठीक नहीं किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें