बरतन दुकान में लगायी आग

आगजनी . छह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी पीरो : हसन बाजार ओपी अंतर्गत कातर रोड स्थित एक ज्वेलरी सह बरतन की दुकान में कथित रूप से नामजद लोगों द्वारा आपसी रंजिश के चलते आग लगा दिये जाने से लगभग दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आगजनी की इस घटना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 8:16 AM
आगजनी . छह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी
पीरो : हसन बाजार ओपी अंतर्गत कातर रोड स्थित एक ज्वेलरी सह बरतन की दुकान में कथित रूप से नामजद लोगों द्वारा आपसी रंजिश के चलते आग लगा दिये जाने से लगभग दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आगजनी की इस घटना को लेकर दुकानदार सरोज कुमार ने कुल छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हसन बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी सरोज कुमार का नामजद लोगों के साथ जमीन संबंधी विवाद चल रहा है. इसको लेकर गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी और इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे बरबाद कर देने की धमकी दी थी.
अन्य दिनों की तरह गुरुवार की शाम भी सरोज कुमार अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गये. इधर रात्रि पहर नामजद लोगों ने उनकी दुकान में आग लगा दी. आग के कारण दुकान में रखी नकदी तथा अन्य कीमती सामान समेत करीब दो लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आगजनी की इस घटना से भुक्तभोगी दुकानदार के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version