पांचवें दिन भी वित्तरहित शिक्षकों ने मूल्यांकन का किया बहिष्कार

आरा : सूबे के मुखिया की बुद्धि शुद्धि को लेकर मूल्यांकन केंद्र पर वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा द्वारा हवन यज्ञ किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार व विर्तरहित शिक्षकों की नारेबाजी से केंद्र व आसपास के इलाका गूंज उठा. इसके पूर्व रविवार को वित्तरहित शिक्षक मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे और पांचवें दिन भी इंटर परीक्षा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 12:45 AM

आरा : सूबे के मुखिया की बुद्धि शुद्धि को लेकर मूल्यांकन केंद्र पर वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा द्वारा हवन यज्ञ किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार व विर्तरहित शिक्षकों की नारेबाजी से केंद्र व आसपास के इलाका गूंज उठा. इसके पूर्व रविवार को वित्तरहित शिक्षक मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे और पांचवें दिन भी इंटर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया.

साथ ही मांगों के समर्थन में राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जिले में बनाये गये दोनों मूल्यांकन केंद्रों पर बुद्धि-शुद्धि हवन यज्ञ का आयोजन हुआ. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार नीति बनाते-बनाते वित्तरहित शिक्षकों की मांगों को दरकिनार कर रहे हैं, जिसे मोरचा बरदाश्त नहीं करेगा. जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा.

आंदोलन के अगले चरण में मूल्यांकन कार्य में लगाये गये सभी परीक्षक भिक्षाटन के कार्य करेंगे. बता दें कि रविवार को सबसे पहले टाउन प्लस टू उच्च विद्यालय केंद्र पर यह आयोजन हुआ. इसके बाद यहां से सभी शिक्षक एसबी कॉलेज केंद्र पर पहुंचे, जहां भी सामूहिक रूप से हवन यज्ञ पूरा किया गया. इस मौके पर डॉ प्रेम रंजन, डॉ अजय कुमार सिंह, प्रो राजेंद्र ओझा, डॉ अरविंद कुमार पंकज, मंजर अली, डॉ नाहिदा, अर्चना पांडेय, डॉ भारती, डॉ जेबी सिंह, सुधा पांडेय, डॉ आरती पांडेय, डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ ललित सिंह, रजनीश कुमार उपाध्याय, हंसराज चौधरी, प्रो चुनमुन कुमारी आदि थे. मालूम हो कि वित्तरहित शिक्षकों के विरोध के कारण पांच दिनों से इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य नहीं हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version