नौवें दिन भी हड़ताल पर रहे गृहरक्षक
आरा : सरकार के साथ वार्ता विफल होने के कारण जिले भर के गृहरक्षक नौवें दिन भी हड़ताल पर रहे. इस दौरान नेताओं ने कहा कि सकरकार कान में तेल डालकर सोयी हुई है. उसे विधि-व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है. हड़ताल के कारण सभी कार्यालयों एवं यातायात व्यवस्था पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा […]
आरा : सरकार के साथ वार्ता विफल होने के कारण जिले भर के गृहरक्षक नौवें दिन भी हड़ताल पर रहे. इस दौरान नेताओं ने कहा कि सकरकार कान में तेल डालकर सोयी हुई है. उसे विधि-व्यवस्था की कोई चिंता
नहीं है. हड़ताल के कारण सभी कार्यालयों एवं यातायात व्यवस्था पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. लोगों को समस्याएं हो रही हैं.
पर सरकार असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा को पार कर रही है. जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू नहीं होगा, तब तक हड़ताल खत्म नहीं होगी. वक्ताओं ने कहा कि सरकार वर्षों से सेवा कर रहे गृहरक्षकों को सम्मान नहीं दे पा रही है. वहीं न्यायालय के आदेश को भी नहीं मान रही है. यह न्यायालय का भी अपमान है.
सरकार द्वारा न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करना लोकतंत्र के लिए खतरा है. इससे संवैधानिक व्यवस्था पर भी असर पड़ेगा. इस अवसर पर नंद कुमार सिंह, राम अयोध्या सिंह, रामजी सिंह, राम दयाल सिंह, निर्मल कुमार सिंह, श्री भगवान सिंह, समतुल्ला खां तथा कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे.