डॉक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

आरा : मारपीट के एक मामले में कोर्ट में आकर गवाही नहीं देने को लेकर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अष्टम राकेश कुमार (तीन) ने सदर अस्पताल के डॉक्टर एसके प्रसाद के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया है. सहायक अभियोजन पदाधिकारी ने बताया कि उदवंतनगर थानांतर्गत नवादा बेन निवासी सत्यनारायण राम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 12:47 AM

आरा : मारपीट के एक मामले में कोर्ट में आकर गवाही नहीं देने को लेकर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अष्टम राकेश कुमार (तीन) ने सदर अस्पताल के डॉक्टर एसके प्रसाद के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया है. सहायक अभियोजन पदाधिकारी ने बताया कि उदवंतनगर थानांतर्गत नवादा बेन निवासी सत्यनारायण राम ने 31 अक्तूबर, 1996 को उसके व परिवार के साथ मारपीट हुई थी, िजसमें नंदलाल राम व तारकेश्वर राम समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में सम्मन व जमानतीय वारंट के बाद भी डॉक्टर एसके प्रसाद के कोर्ट में आकर गवाही नहीं देने पर गैर जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version