15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल्हड़िया स्टेशन पर छात्रों का हंगामा

गुस्सा. पैसेंजर ट्रेन लेट होने पर भड़के छात्रों ने पटरी पर रख दिया स्लीपर सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा आरा/कोइलवर : दानापुर-मुगलसराय रेल मंडल के कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने गुरुवार की सुबह जम कर बवाल मचाया. पैसेंजर ट्रेन लेट होने पर भड़के छात्रों ने पटरी पर स्लीपर रखकर परिचालन ठप […]

गुस्सा. पैसेंजर ट्रेन लेट होने पर भड़के छात्रों ने पटरी पर रख दिया स्लीपर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा
आरा/कोइलवर : दानापुर-मुगलसराय रेल मंडल के कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने गुरुवार की सुबह जम कर बवाल मचाया. पैसेंजर ट्रेन लेट होने पर भड़के छात्रों ने पटरी पर स्लीपर रखकर परिचालन ठप कर दिया. दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर इसकी वजह से डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. हंगामा कर रहे छात्रों ने कुल्हड़िया स्टेशन के तीनों ट्रैकों पर स्लीपर रख दिया था, जिसके कारण अप व डाउन लाइन दोनों पर परिचालन ठप हो गया था. छात्रों के हंगामे के कारण स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था. स्टेशन प्रबंधन की सूचना के बाद आरपीएफ और दो थानों की पुलिस पहुंची, जिसके बाद छात्रों को खदेड़ा गया तथा ट्रैक पर से स्लीपर को हटाया गया, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई और ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.
हंगामे के कारण स्टेशन मास्टर के कार्यालय के पास छात्र पहुंच गये और हंगामा करने लगे. परिसर में छात्रों द्वारा हो-हंगामा देख स्टेशन प्रबंधक शरद कुमार ने स्थानीय कोइलवर व चांदी पुलिस के साथ-साथ आरपीएफ व जीआरपी आरा को सूचना दी. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल के पहुंचते ही हंगामा कर रहे छात्र स्टेशन परिसर छोड़ भाग निकले. डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्टेशन प्रबंधक के प्रयास से ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो पाया.
मेमू ट्रेन के आधा घंटा विलंब से आने की सूचना पर भड़के छात्र : दानापुर रेल मंडल के कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन पर मेमू ट्रेन के आधा घंटा विलंब से आने की सूचना प्रसारित होने के बाद ही छात्र भड़क गये. मेमू ट्रेन 63233 के आधा घंटा देर से पहुंचने की सूचना प्रसारित होते ही सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने ट्रेन के आउटर सिगनल पर पहुंच कर रेलवे लाइन पर स्लीपर रख दिया व स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय के समीप हो-हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि लगातार कई दिनों से ट्रेन के विलंब से
चलने के कारण आरा के छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इससे आजिज आकर दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप किया गया है. हंगामा कर रहे छात्रों की मानें, तो प्रतिदिन ट्रेनों के लेट-लतीफी से कोचिंग व कॉलेज छूट रहे हैं, जिससे पढ़ाई बाधित हो रही है. हंगामा कर रहे छात्र उक्त मेमू ट्रेन के सही समय पर परिचालन के साथ फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें