आरा/पीरो : जिला मुख्यालय पर चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाकपा माले ने राज्यव्यापी भूमि अधिकार सत्याग्रह सप्ताह शुरू किया, जिसमें सैकड़ो ग्रामीण गरीब खेत मजदूरों और छात्र-नौजवानों ने भाग लिया. वहीं सभा का संचालन भाकपा माले के आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव जवाहर यादव ने कहा कि आज से भाकपा माले की ओर से भोजपुर जिला मुख्यालय के समक्ष चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर भूमि अधिकार सत्याग्रह सप्ताह शुरू किया गया है.आज एक तरफ जहां बिहार सरकर चंपारण सत्याग्रह की अंतर्वस्तु को खत्म करने के उद्देश्य से चंपारण को महज पर्यटन स्थल के रूप में प्रचारित-प्रसारित करने की कोशिश कर रही है. वहीं हमारी पार्टी चंपारण सत्याग्रह की मूल अंतर्वस्तु के साथ इसके शताब्दी समारोह को मनायेगी. चंपारण सत्याग्रह अंगरेजी राज व उसके जुल्म के खिलाफ किसानों की ऐतिहासिक लड़ाई की मिसाल है.
यह लड़ाई आज भी जारी है. यह बड़ी विडंबना है कि आज भी लाखों परिवारों के पास आवास की जमीन तक नहीं है. 60 प्रतिशत से अधिक लोग भूमिहीनता के शिकार हैं. कार्यक्रम में भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजू यादव, माले नेता नंदजी, ललन यादव, दिलराज प्रीतम, दीना, सुरेश पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता शामिल थे. पीरो में जमीनों पर भू माफियाओं के कब्जा और गरीबों के अधिकारों के लगातार हो रहे हनन के विरोध में भाकपा माले, खेत मजदूर सभा और अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने तीन दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की. भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य संजय, खेमस के जिला सचिव कामता प्रसाद सिंह और अभाकिस के जिला सचिव चंद्रदीप सिंह के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार को पीरो अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक विशाल धरना का आयोजन किया गया.