बंदी को दे रहा था गांजा, जांच में पकड़ा गया

आरा : मंडल कारा में बंद एक बंदी से मुलाकात करने आये एक मुलाकाती को जेल पुलिस ने उस वक्त दबोच लिया जब वह बंदी को गांजा दे रहा था. जेल प्रशासन ने जांच के दौरान बंदी को गांजा देते हुए एक मुलाकाती को दबोच लिया. इस मामले में जेल प्रशासन के द्वारा मुलाकाती के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 12:14 AM

आरा : मंडल कारा में बंद एक बंदी से मुलाकात करने आये एक मुलाकाती को जेल पुलिस ने उस वक्त दबोच लिया जब वह बंदी को गांजा दे रहा था. जेल प्रशासन ने जांच के दौरान बंदी को गांजा देते हुए एक मुलाकाती को दबोच लिया. इस मामले में जेल प्रशासन के द्वारा मुलाकाती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

उसे पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि हसनबाजार ओपी के अमई गांव निवासी सोनू यादव जेल में बंद बंदी ओम प्रकाश से मुलाकात करने के लिए पहुंचा हुआ था. मुलाकात के दौरान सोनू यादव बंदी को झोले में खाना दे रहा था. इसी दौरान जेल की सुरक्षा में तैनात जवानों ने झोले की तलाशी लेनी शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस उस समय आश्चर्यचकित हो गयी, जब देखा गया कि झोला के अंदर झोला बना कर उसमें गांजा रखा हुआ था. पुलिस ने तत्काल उसको गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. इस मामले में जेल अधीक्षक निरंजन पंडित के बयान पर मुलाकाती के खिलाफ प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गयी है. जेल अधीक्षक ने बताया कि मुलाकाती के पास से लगभग 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.

झोले के अंदर झोला बना कर रखा गया था गांजा
मुलाकाती के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी, भेजा गया जेल
आयोग की सिफारिश जल्द लागू करे सरकार

Next Article

Exit mobile version