हेरोइन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
आरा : शहर के गांगी इलाके से हेरोइन खरीद कर पटना जा रही एक महिला तस्कर को पुलिस ने नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से तलाशी के दौरान 60 पुड़िया (13 ग्राम) हेरोइन बरामद की गयी. इसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख बतायी जा रही है. महिला की गिरफ्तारी नगर थाना […]
आरा : शहर के गांगी इलाके से हेरोइन खरीद कर पटना जा रही एक महिला तस्कर को पुलिस ने नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से तलाशी के दौरान 60 पुड़िया (13 ग्राम) हेरोइन बरामद की गयी. इसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख बतायी जा रही है. महिला की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र नाला रोड से की गयी. पकड़ी गयी महिला कंचन देवी बतायी जाती है, जो पटना जिले के विक्रम थाना क्षेत्र के खरेठा गांव निवासी रामाकांत शर्मा की पत्नी है.
बताया जा रहा है कि भोजपुर पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गांगी इलाके से एक महिला हेरोइन लेकर ट्रेन से जाने वाली है. सूचना के बाद एसपी श्री सिंह ने पुलिस की एक टीम का गठन किया, जिसके बाद डीआइयू प्रभारी सौरभ कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा एमपीबाग मुहल्ले के नाला रोड के समीप जाल बिछाया गया. जैसे ही महिला आयी, वैसे ही महिला थानाध्यक्ष पूनम देवी द्वारा महिला की तलाशी ली गयी, तो उसकी पर्स से 60 पुड़िया हेरोइन बरामद की गयी.
इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. वहां पूछताछ के बाद महिला ने हेरोइन को पटना जिले के विक्रम ले जाने की बात स्वीकार की. इस संबंध में एसपी श्री सिंह ने बताया कि सूचना के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उससे पूरे नेटवर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है.