व्यवसायियों ने बंद करायीं दुकानें

आक्रोश . आभूषण व्यवसायी की हत्या के बाद शहर में उबाल पुलिस प्रशासन के खिलाफ जतायी गयी गहरी नाराजगी आरा : आभूषण व्यवसायी हरिशंकर सोनी की हत्या के बाद शहर में उबाल आ गया. व्यवसायियों व राजनीतिक दलों ने हत्या के विरोध में शनिवार को सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. व्यवसायियों ने अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 12:16 AM

आक्रोश . आभूषण व्यवसायी की हत्या के बाद शहर में उबाल

पुलिस प्रशासन के खिलाफ जतायी गयी गहरी नाराजगी
आरा : आभूषण व्यवसायी हरिशंकर सोनी की हत्या के बाद शहर में उबाल आ गया. व्यवसायियों व राजनीतिक दलों ने हत्या के विरोध में शनिवार को सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा, तो विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में खुली दुकानों को बंद कराया.
पूरे दिन शहर के प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों में गहरी नाराजगी देखी गयी. हत्या के विरोध में शिव सेना के कार्यकर्ता मठिया होते हुए शिवगंज, जेल रोड, धर्मन चौक, गोपाली चौक सहित कई मुख्य बाजारों को बंद कराया और विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही काफी संख्या में शहर के बड़े व्यवसायी भी विरोध में अपनी दुकानों को बंद कर प्रदर्शन में शामिल हुए थे.
इस मौके पर शिव सेना के विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की लापरवाही के कारण अपराध काफी बढ़ गया है. वहीं व्यवसायियों ने कहा कि जिले में व्यवसायियों के साथ आये दिन घटनाएं हो रही हैं. इस मौके पर शिवसेना के उप राज्य प्रमुख सच्चिदानंद पाठक, जिला प्रमुख संजय सिंह राठौर, कुंदन कुमार, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, शंभु,
गोविंदा, राजा, युवराज, प्रवीण, निरज, रौशन सहित कई लोग थे. बतादे कि शुक्रवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आरा-सरैया मुख्य मार्ग पर गरेया मठिया के पास शुक्रवार को अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी हरिशंकर सोनी की गोली मार कर हत्या कर दी थी और लाखों के आभूषण व नकदी लूट लिये गये थे. देर शाम स्वर्ण व्यवसायी हरिशंकर सोनी सरैया से तगादा कर बाइक से आरा अपने घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था. इसको लेकर शनिवार की देर रात भी शिवगंज में सड़क जाम किया गया था.
शुक्रवार की देर शाम लूटपाट के दौरान कर दी गयी थी हत्या
माले कार्यकर्ताओं ने विरोध में जाम की सड़क
घटना के विरोध में माले के कार्यकर्ता भी उतर गये थे. माले नेता अमित कुमार बंटी के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता और माले के कई लोगों ने हत्या के विरोध में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया. बड़ी चौक के समीप सड़क जाम के दौरान माले नेता अमित बंटी ने कहा कि दुकानदारों की हत्या और जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की जरूरत है. बिहार में अपराध काफी बढ़ गया है. वहीं घटना के विरोध में आप पार्टी की बैठक हुई, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि जिले में अपराध काफी बढ़ गया है. पुलिस प्रशासन से अापराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की गयी.
बैठक में श्रद्धानंद तिवारी, रविशंकर सिंह, शहनवाज अली, दीपक कुमार, धीरज कुमार, अमरेंद्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता थे.
हत्यारों की गिरफ्तारी और 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग
हत्या के विरुद्ध में सड़क पर उतरे व्यवसायियों व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने वारदात को अंजाम देनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी 48 घंटे में करने की मांग की गयी है. साथ ही मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की भी मांग रखी गयी है.
बंद के दौरान पुलिस भी रही चौकस
व्यवसायियों व राजनीतिक दलों के विरोध को देखते हुए पुलिस भी चौकस रही. शहर के सभी प्रमुख बाजारों में पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी. पुलिस अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. किसी भी तरह की घटना न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से विडियोग्राफी भी करायी जा रही थी. हालांकि बंद के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version