गैस रिसाव के कारण घर में लगी आग, एक ही परिवार के चार झुलसे

आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में रविवार को गैस रिसाव के कारण एक घर में आग लग गयी, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गये. घर में आग लगने के बाद अगल- बगल के लोग जुट गये, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार रविवार को दरियापुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 4:06 AM

आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में रविवार को गैस रिसाव के कारण एक घर में आग लग गयी, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गये. घर में आग लगने के बाद अगल- बगल के लोग जुट गये, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार रविवार को दरियापुर गांव में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव हुआ, जिसके बाद आग लग गयी. इस घटना में संजय पासवान, उनकी पत्नी फूलकुमारी देवी, पुत्र दीपनाथ राम तथा लक्ष्मी कुमार झुलस गये. सभी लोगों का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से आग लग गयी. देखते- ही- देखते आग की चपेट में चार लोग आ गये. चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हो- हल्ला होने पर आस-पास के लोगों को पहुंचने के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया.

Next Article

Exit mobile version