देशद्रोहियों को पटक कर मारूंगा : सांसद आरके सिंह

भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की बात कहनेवालों को पटक-पटक कर मारूंगा. कोई भी देशभक्त देश के टुकड़े करने की बात को बरदाश्त नहीं करेगा. देश के टुकड़े करने की बात कहनेवाला देशद्रोही है. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय गृह सचिव और आरा के सांसद आरके सिंह ने कहीं. देश विरोधी नारा लगानेवालों को सांसद ने कड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 6:19 AM
भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की बात कहनेवालों को पटक-पटक कर मारूंगा. कोई भी देशभक्त देश के टुकड़े करने की बात को बरदाश्त नहीं करेगा. देश के टुकड़े करने की बात कहनेवाला देशद्रोही है. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय गृह सचिव और आरा के सांसद आरके सिंह ने कहीं. देश विरोधी नारा लगानेवालों को सांसद ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मेरे सामने कोई यह कहेगा कि भारत के टुकड़े होंगे, तो मैं तो उसे वहीं पर पटक-पटक कर मारूंगा. देश के टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह-इंशा अल्लाह कहनेवालों को किसी भी देशभक्त को छोड़ना नहीं चाहिए.
रविवार को सांसद आरके सिंह ने आरा में जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाये जाने के सवाल पर कड़ा बयान दिया. सांसद ने कहा कि देश में रहकर देश विरोधी बातों को किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. देश विरोधी बातें करनेवाले लोगों से सख्ती से निबटा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version