दुर्व्यवहार को लेकर अधिवक्ताओं ने किया नो वर्क

आरा : जुडिशियल कॉलोनी, आरा में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के दौरान एक सब जज द्वारा बुजुर्ग अधिवक्ता कमला सिंह के साथ कथित दुर्व्यवहार करने व सब जज -4 द्वारा कोर्ट में अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर बुधवार को अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार किया, जिससे कोई न्यायिक कार्य नहीं हो पाया. मुकदमों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 1:51 AM

आरा : जुडिशियल कॉलोनी, आरा में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के दौरान एक सब जज द्वारा बुजुर्ग अधिवक्ता कमला सिंह के साथ कथित दुर्व्यवहार करने व सब जज -4 द्वारा कोर्ट में अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर बुधवार को अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार किया, जिससे कोई न्यायिक कार्य नहीं हो पाया.

मुकदमों के पैरवीकार को निराश कोर्ट से वापस घर लौटना पड़ा. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक मंगलवार को सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में किया गया. बार के सचिव राजेश कुमार पांडेय उर्फ पप्पू ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे.

गत सोमवार को अधिवक्ता कमला सिंह ने एसोसिएशन में एक लिखित आवेदन दिया था. इसमें कहा गया था कि जुडिशियल कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह हो रहा था, जिसमें कथा सुनने के लिए गत दिनों गये हुए थे. जहां पर सब जज -13 ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

कुछ दिन पूर्व एक केस में सुनवाई के दौरान कोर्ट में उनसे कुछ विवाद हुआ था. बैठक में ही एक और आवेदन आया था कि सब जज -4 द्वारा भी आये दिन कोर्ट में अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. सचिव श्री पप्पू ने बताया कि बैठक में सोमवार को ही एक कमेटी गठित कर जिला जज एके झा से मुलाकात की और उनको दोनों आवेदन के आलोक में एक लिखित सूचना दी गयी. उन्होंने एक दिन का समय लिया था. जब उक्त दोनों सब जज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो एसोसिएशन द्वारा नो वर्क किया गया. उन्होंने बताया कि गुरुवार को बैठक में आगे की रणनीति पर विमर्श किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version