छेड़खानी का प्रयास, विरोध करने पर महिला को पीटा
आरा : कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के त्रिभुआनी गांव में एक महिला के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. महिला द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. इस दौरान महिला के परिवारवालों को भी पीटा गया है. गंभीर रूप से जख्मी परिवार के सदस्यों का इलाज सदर अस्पताल में […]
आरा : कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के त्रिभुआनी गांव में एक महिला के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. महिला द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. इस दौरान महिला के परिवारवालों को भी पीटा गया है. गंभीर रूप से जख्मी परिवार के सदस्यों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना में जख्मी सुमन देवी पति सोहन गोंड, पुत्री अंजू कुमारी तथा पुत्र जितेंद्र कुमार बताया जाता है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह सुमन देवी अपनी पुत्री के साथ शौच करने घर से बाहर गयी हुई थी. तभी घात लगाये गांव के दो लोगों ने उसके साथ छेड़खानी का प्रयास किया. किसी तरह से जान बचा कर सुमन देवी की पुत्री अंजु ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी अपने घरवालों को दी. घरवालों द्वारा जब इस संबंध में आरोपितों से पूछताछ की गयी, तो आरोपितों द्वारा सभी लोगों की पिटाई कर दी गयी. जख्मी हालत में सभी लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल आये.
जहां उनका इलाज चल रहा है. पीड़िता के पति सोहन गोंड ने बताया कि घटना के बारे में जब आरोपितों से पूछा, तो उन लोगों द्वारा मेरे पूरे परिवार की पिटाई कर दी गयी. इस संबंध में पीड़िता के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.