कोलकाता से भागे प्रेमी युगल शिवपुर से बरामद

आरा/जगदीशपुर : कोलकाता से 27 मार्च को फरार एक युगल जोड़ी को भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव से बरामद कर लिया. इस दौरान भोजपुर पहुंची कोलकाता पुलिस ने धनगाई थाना पुलिस के सहयोग से शिवपुर गांव में छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा. बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ की रहनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 5:30 AM
आरा/जगदीशपुर : कोलकाता से 27 मार्च को फरार एक युगल जोड़ी को भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव से बरामद कर लिया. इस दौरान भोजपुर पहुंची कोलकाता पुलिस ने धनगाई थाना पुलिस के सहयोग से शिवपुर गांव में छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा.
बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ की रहनेवाली एक छात्रा अपने नानी के घर कोलकाता आयी हुई थी. लड़की के कोलकाता आने की खबर शिवपुर निवासी सुनील कुमार सिंह को लग गयी. यह भी लड़की से मिलने कोलकाता पहुंच गया और दोनों 27 मार्च को वहां से भाग निकले. इस संबंध में लड़की के मामा विकास कुमार उर्फ विक्की ने कोलकाता के लेदर काॅम्प्लेक्स थाने में अपहरण का नामजद मामला दर्ज कराया था.
अनुसंधान के क्रम में टावर लोकेशन के आधार पर कोलकाता पुलिस भोजपुर पहुंची, जिसके बाद धनगाई के शिवपुर में पहुच कर दोनों को धर दबोचा. बकौल पुलिस अधिकारी दोनों चंडीगढ़ में रहा करते थे. वहीं पर सुनील पढ़ता था. वहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई थी, जो बाद में प्रेमप्रसंग में बदल गयी. दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस कोलकाता लेकर चली गयी.