चार घंटे तक जाम रहा आरा-बक्सर हाइवे

हंगामा. लोगों ने दर्जन भर वाहनों के शीशे तोड़े, मची रही अफरा-तफर आरा : गजराजगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के पास करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने चार घंटे तक आरा-बक्सर हाइवे को जाम रखा. युवक की मौत की सूचना जब गांव वालों की मिली तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 4:06 AM

हंगामा. लोगों ने दर्जन भर वाहनों के शीशे तोड़े, मची रही अफरा-तफर

आरा : गजराजगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के पास करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने चार घंटे तक आरा-बक्सर हाइवे को जाम रखा. युवक की मौत की सूचना जब गांव वालों की मिली तो पूरा गांव टूट पड़ा और आरा-बक्सर हाइवे को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने दर्जन भर वाहनों के शीशों को भी चकनाचूर कर दिया.
चार घंटे तक हाइवे जाम रहने से लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. मसाढ़ मिल्की निवासी रामपति पासवान का पुत्र पिंटू कुमार फौज की बहाली के लिए तैयारी कर रहा था. रोज की तरह वह शनिवार की सुबह भी बहाली के दौड़ के लिए प्रैक्टिस करने के लिए घर से निकला था. गांव से बाहर निकलने के बाद वह दौड़ रहा था, तभी टूट कर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसकी वहीं पर मौत हो गयी. बता दें कि शुक्रवार की शाम तेज आंधी तूफान और ओलों की बरसात हुई थी. इसी आंधी तूफान में बिजली का तार टूट कर गिर गया था. जिसकी चपेट में युवक आ गया. करेंट की चपेट में आने से काल के गाल में समाने वाले पिंटू कुमार की मां सदमे में आ गयी है. पिंटू की मां दिप्ती देवी दो बेटों की मौत का गम बरदाश्त नहीं कर पा रही है. मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है . ग्रामीणों के अनुसार दिप्ती देवी के तीन बेटे थे, जिसमें से एक की मौत पहले ही बीमारी से हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version