profilePicture

घायलों की चीख से कोहराम

हादसा . शुक्रवार की रात हुआ हादसा, अस्पताल में भरतीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 4:13 AM

हादसा . शुक्रवार की रात हुआ हादसा, अस्पताल में भरती

अस्पताल में घायलों की जानकारी लेने के लिए बेचैन रहे लोग

गढ़पुरा : छोटी केबाल निवासी रामरतन यादव के परिवार के किसी भी लोगों को यह पता नहीं था कि शुक्रवार की रात परिवार के लोगों के लिए काली रात साबित होगी. गांव के अन्य लोगों के साथ परिवार के लोग भी पड़ोस के गांव भोज खाने के लिए गये थे. कुछ देर में ही सड़क पर कोहराम मच गया.जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक घटना घट चुकी थी. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये. इस घटना में रामरतन यादव एवं अरविंद यादव का एक एक पैर कटने के बाद जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एक पोता भी इस दुर्घटना में जान गंवा चुका है

.रामरतन यादव एवं अरविंद यादव पर ही परिवार के भरण पोषण का भार था. इस परिवार में एक ओर जहां बड़े-बुजुर्ग विकलांग हो चले तो वहीं बुढ़ापे का सहारा बच्चा भी अपनी जान गंवा चुका है .पुत्र नवीन की मौत के बाद माता तेतरी देवी समेत परिवार के अन्य लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है .वहीं आसपास के लोग भी इस घटना के बाद काफी मर्माहत हैं. पूरे रात इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. लोग घायलों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंच गये. जहां निरसू बाबू अस्पताल में लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. एक तरफ घायलों की चीख तो दूसरी तरफ परिवार समेत आसपास के लोग दुर्घटना की जानकारी एवं घायलों की जानकारी लेने के लिए बेचैन दिखायी पड़ रहे थे. अस्पताल के डॉक्टर पवन कुमार ने कहा कि हादसे में घायलों की स्थिति काफी गंभीर थी फिर भी घायलों को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. इधर परिवार के सदस्य अपने बीच शव व घायलों को देख कर चीत्कार मार रहे थे. पीडि़त परिवार को सांत्वना देने के लिए घर पर लोगों की भीड़ लगी थी.

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत :बरौनी . आइओसीएल के मार्केटिंग डिविजन से काम कर शुक्रवार की रात मोटरसाइकिल से डेरा लौट रहे अररिया निवासी मदन तिवारी के पुत्र राजीव तिवारी को हरपुर चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया.मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे की सूचना पाकर बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी डी के पाठक तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति काम समाप्त कर अंगरेजी ढाला के पास पेट्रोल पंप स्थित अपने रूम पर जा रहा था. रास्ते में ही एनएच-31पर उक्त घटना घट गयी.वहीं मृतक के साथी धनंजय चौबे के द्वारा कांड संख्या-119/17 के तहत अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version