सांसद पप्पू की गिरफ्तारी के खिलाफ नुक्कड़ सभा

लोकतंत्र बचाओ अभियान में एकजुट होने की अपील बिहिया : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को बिहिया नगर स्थित राजा बाजार चौक पर एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 4:13 AM

लोकतंत्र बचाओ अभियान में एकजुट होने की अपील

बिहिया : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को बिहिया नगर स्थित राजा बाजार चौक पर एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने किया. नुक्कड़ सभा के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है
. कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत अपनी बात कहने एवं जनहित के मुद्दे पर आंदोलन करने के दौरान सरकार द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करते हुए दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है, जो कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का सरासर उल्लंघन है. वक्ताओं ने कहा कि इसका सबसे ज्वलंत उदाहरण गत दिनों पटना में सांसद व पार्टी के संरक्षक द्वारा जनहित के मुद्दे को लेकर किये गये आंदोलन के दौरान देखने को मिला, जहां पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं को जख्मी कर दिया. इसके अलावा सांसद को उनके घर में नजरबंद रखा और
फिर झूठा मुकदमा करते हुए सांसद को गिरफ्तार किया गया व उन्हें पेशी के दौरान हथकड़ी लगायी गयी. वक्ताओं ने लोकतांत्रिक तरीकों से आंदोलन करने वालों के खिलाफ सरकार द्वारा दमनकारी रवैया अपनाने को लेकर लोगों से लोकतंत्र बचाओ अभियान में एकजुट होने की अपील की. इस अवसर पर अविनाश शर्मा, उमेश यादव, लाल बाबू यादव, ओम शर्मा, पप्पू यादव, उपेंद्र, धर्मेंद्र, संतोष समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version