15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में आसमान से बरस रहे अंगारे

बढ़ी परेशानी. लोगों को रुला रही है रात में ऊमस भरी गरमी आरा : गरमी से जिले भर में लोग बेहाल है. आसमान से अंगारे बरस रहे है और गर्म हवा के थपेड़ों से लोगों का सड़क पर निकलना दूभर हो गया है. सुबह में चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के झोंके तो रात में […]

बढ़ी परेशानी. लोगों को रुला रही है रात में ऊमस भरी गरमी

आरा : गरमी से जिले भर में लोग बेहाल है. आसमान से अंगारे बरस रहे है और गर्म हवा के थपेड़ों से लोगों का सड़क पर निकलना दूभर हो गया है. सुबह में चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के झोंके तो रात में ऊमस भरी गरमी लोगों को रूला रही है. अप्रैल की शुरुआत में ही गरमी ने लोगों के होश उड़ाये हुए हैं. गत कई दिनों से तापमान के बढ़ने से लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है.
दिन निकलते ही तेज चिलचिलाती धूप से लोगों को भारी परेशानी हो रही है, जिस कारण दोपहर के समय सड़कें सूनी सी हो जाती हैं. इससे भी बुरा हाल बिजली की रात-दिन हो रही भारी कटौती से है. लोग हैरान हैं कि अभी अप्रैल की शुरुआत है और यह हाल है तो मई- जून में क्या होगा.
तेज धूप लोगों को सड़कों पर आने से जैसे रोक रही है. दोपहर के समय लोग घरों में दुबक जाते हैं, लेकिन जो लोग घरों से निकलते हैं वे धूप से बचने के पहले ही एहतियात कर लेते हैं. रविवार को आरा तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. जहां लोग मुंह ढक कर बाहर निकले वहीं दोपहर में धूप के तेवर से लोग बेहाल रहे. लोग मुंह ढक कर धूप से बचने का प्रयास करते हुए घर से निकले. वहीं दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है. पकड़ी के रहनेवाले दीपू कुमार का कहना है
कि अभी यह स्थिति है तो मई-जून में क्या होगा. यह सोचकर लोग अभी से परेशान हो जा रहे हैं. पकड़ी न्यू कॉलोनी की रहने वाली गृहणी संगीता देवी ने कहा कि गर्मी के कारण न खाना बनाने का मन कर रहा है और ना ही खाने का मन कर रहा है. स्थिति बहुत खराब हो गयी है. समझ में नहीं आ रहा है कि इस बार क्यों इतनी गर्मी पड़ रही है.
15 अप्रैल से चढ़ेगा पारा, तेज होंगे गरम हवा के झोंके : गरमी का कहर अभी लोगों को और परेशान करेगा. 15 अप्रैल से पारा और चढ़ेगा जिसके साथ ही गर्म हवा के झोंके भी तेज होंगे. मौसम विभाग के अनुसार 15 अप्रैल को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जायेगा. 15 अप्रैल से लेकर तापमान में लगातार वृद्धि होगी. 20 अप्रैल को तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचेगा. ऐसी स्थिति में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी. तापमान में वृद्धि के साथ आसमान से अंगारों का कहर बढ़ेगा और गर्म हवा के झोंके भी काफी तेज हो जायेगा.
गरमी के साथ बिजली भी लोगों को लगी रुलाने : गरमी का कहर शुरू होने के साथ ही बिजली भी लोगों को रूलाने लगी है.
मार्च के महीने में जहां शहर के लोगों को 22 से 24 घंटे तक बिजली मिलती थी. वहीं अब इसमें कटौती शुरू हो गयी है. गत एक सप्ताह से शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली की कटौती की जा रही है. वर्तमान स्थिति यह है कि शहरी इलाके में 16-18 घंटे बिजली मिल रही है, तो ग्रामीण इलाकों में 8-10 घंटे बिजली के लिए भी लोग तरस रहे हैं. संभावना जतायी जा रही है कि गर्मी के साथ बिजली की कटौती भी जारी रहेगी.
एसी कूलर की दुकानों में जुटने लगी है भीड़ : शहर गरमी बढ़ने के साथ ही एक तरफ जहां बाजार की अन्य दुकानों पर ग्राहक कम जुट रहे है. वहीं एसी- कूलर की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. अप्रैल के प्रारंभ में ही इस तरह गरमी पड़ने से एसी कूलर और पंखे के दुकानदार काफी चांदी काट रहे हैं. जेल रोड के गीता इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर अंबुज कुमार ने बताया कि इस बार गरमी में अभी से ही काफी ग्राहक जुट रहे हैं. उन्होंने बताया कि रोजाना मेरे दुकान से 20- 25 कुलर की बिक्री हो जा रही है. इसके साथ ही एसी के भी ग्राहक जुट रहे हैं.
जगह- जगह सज गयी हैं बेल- सत्तू व पेय पदार्थ की दुकानें : गरमी का पारा बढ़ने के साथ ही शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर बेल, सत्तू व पेय पदार्थ की दुकानें सज गयी हैं. गरमी से राहत पाने के लिए लोग नहीं चाहते हुए भी बेल सत्तू की दुकान देख कर रुक जा रहे हैं. गला तर करने के बाद ही उन्हें राहत मिल रही है.
दिन निकलते ही तेज चिलचिलाती धूप से लोगों को भारी परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें