आक्रोश . रमना मैदान से हजारों की संख्या में सेविकाओं ने निकाला जुलूस
Advertisement
मांगों को लेकर सेविकाओं ने किया प्रदर्शन
आक्रोश . रमना मैदान से हजारों की संख्या में सेविकाओं ने निकाला जुलूस आरा : आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. रमना मैदान से जुलूस निकाला गया जो नारेबाजी करते हुए जज कोठी रोड, पकड़ी, सर्किट हाउस रोड, ब्लॉक रोड होते हुए समाहरणालय के […]
आरा : आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. रमना मैदान से जुलूस निकाला गया जो नारेबाजी करते हुए जज कोठी रोड, पकड़ी, सर्किट हाउस रोड, ब्लॉक रोड होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचा. भारी संख्या में सेविका व सहायिका के समाहरणालय पहुंचने से पहले ही मेन गेट को बंद कर दिया गया. काफी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. अपनी मांगों को लेकर जम कर नारेबाजी की गयी और विरोध जताया गया.
प्रदर्शन के कारण समाहरणालय के बाहर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. प्रदर्शन में हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका शामिल थी. सेविकाओं ने गेट के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की. काफी देर तक ये लोग समाहरणालय के मुख्य गेट पर ही जमी रही, जिसके कारण कोई अंदर- बाहर नहीं जा सकता. इसके साथ ही आइसीडीएस कार्यालय के समक्ष भी प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन के बाद एक सभा हुई, जिसमें बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की जिला महासचिव पूनम ने कहा कि केंद्र व राज्य की गलत नीतियों के कारण 2011 के बाद आज तक मानदेय में वृद्धि नहीं की गयी. महंगाई कहां से कहां पहुंच गयी लेकिन मानदेय में वृद्धि नहीं हुई, जिससे सेविका और सहायिका आर्थिक तंगी से जूझ रही है. सभा की अध्यक्षता आशा सिन्हा व निशा ने की. इस मौके पर सुनीता देवी, वीणा देवी, गीता पांडेय, धर्मशीला देवी, वैजयंती देवी, अल्पना देवी, फरहत बानो सहित कई आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका थी.
प्रदर्शन के कारण हो गया था सड़क जाम : समाहरणालय के समक्ष सेविका व सहायिका के प्रदर्शन के कारण सड़क जाम हो गया था. समाहरणालय के चौराहे पर सेविका व सहायिका बैठ गयी थी, जिसके कारण स्टेशन रोड, ब्लॉक रोड, डीएम कोठी रोड और केजी रोड जाने वाले मार्ग पर वाहनों की कतार लग गयी थी. काफी देर तक जाम लगा रहा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
हक की मांग कर रही सेविका गर्मी से बेहोश : हक की आवाज उठा रही एक सेविका समाहरणालय के समक्ष आंदोलन के क्रम में ही बेहोश हो गयी. इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आनन-फानन में सेविका को वहां से उठा कर लाया गया और पानी का छींटा दिया गया. बेहोश होने वाली आंगनबाड़ी सेविका शाहपुर प्रखंड के सरना पंचायत की शिला देवी बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement