उचक्कों ने महिला से उड़ाये 50 हजार रुपये
पैसे निकाल पासबुक अपडेट करा रही थी बुजुर्ग महिला तो हुई घटना आरा : रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी से उचक्कों ने 50 हजार रुपये उड़ा लिये. यह घटना बैंक परिसर में हुई. बुजुर्ग महिला पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकाल कर पासबुक अपडेट करा रही थी, तभी उचक्कों ने वारदात को अंजाम दिया. नगर थाना […]
पैसे निकाल पासबुक अपडेट करा रही थी बुजुर्ग महिला तो हुई घटना
आरा : रिटायर्ड कैप्टन की पत्नी से उचक्कों ने 50 हजार रुपये उड़ा लिये. यह घटना बैंक परिसर में हुई. बुजुर्ग महिला पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकाल कर पासबुक अपडेट करा रही थी, तभी उचक्कों ने वारदात को अंजाम दिया. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जेल रोड में वीर कॉम्प्लेक्स में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में यह घटना होने के बाद खलबली मच गयी. एक तरफ जहां पैसे चोरी जाने के बाद बुजुर्ग महिला दहाड़ मार कर रोने लगी. वहीं अन्य ग्राहक बैंक के अंदर हुई
घटना को लेकर दांतों तले अंगुली दबा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और सीसीटीवी कैमरा खंगालने के साथ एक- एक ग्राहक की तलाशी ली गयी. हालांकि कुछ हासिल नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग महिंद्रा शो रूम के समीप की रहनेवाली स्व बंगाली सिंह की बुजुर्ग महिला लखपातो देवी पीएनबी में पैसे की निकासी करने के लिए गयी हुई थी. बैंक में अकेले होने के कारण उन्होंने दूसरे किसी के सहारे अपना परचा भरा. इसके बाद
काउंटर से पैसा लेने के बाद उन्होंने प्लास्टिक बैग में 50 हजार रुपये रख लिया. पैसा रखने के बाद लखपातो देवी अपना पासबुक अपडेट कराने लगी. इसी बीच उचक्कों ने प्लास्टिक बैग में रखे 50 हजार रुपये ब्लेड मार कर उड़ा लिया. पासबुक अपडेट कराने के बाद महिला जब निकलने लगी, तो उसने देखा कि प्लास्टिक से पैसे गायब हैं. इसके बाद तो वह बैंक में भी चिल्ला- चिल्ला कर रोने लगी.
अपने इलाज व दिव्यांग बेटे के खर्च के लिए निकालने गयी थी पैसे : पैसे गायब होने की जानकारी मिलने के बाद महिला चिल्ला- चिल्ला कर रो रही थी. महिला ने कहा कि अपना इलाज अउर एगो बेटा बा ओकरे खर्च खातिर पैसा निकलले रही.
अब कइसे इलाज होई. महिला ने बताया कि उसके तीन बेटे है, जिसमें से एसके सिंह रिटायर्ड सूबेदार हैं और सुधीर कुमार आर्मी में क्लर्क है. सबसे छोटा बेटा रवींद्र कुमार है, जो दिव्यांग है.
तीन लोग कर रहे थे महिला की रेकी
घटना के बाद पहुंची नगर थाना की पुलिस ने बैंक का गेट बंद कर एक- एक आदमी की तलाशी ली. इस दौरान कुछ हासिल नहीं हुआ, तो बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाने लगा. इस दौरान पुलिस ने पाया कि तीन युवक महिला की काफी देर से रेकी कर रहे हैं. तीनों की पहचान के लिए पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.