डाटा ऑपरेटर के जिम्मे दवा काउंटर
बदहाली सदर अस्पताल में कर्मियों की कमी के कारण ए ग्रेड पुरुष नर्स व डाटा ऑपरेटर बांट रहे दवा बक्सर : सदर अस्पताल में फर्मासिस्ट की गैर मौजूदगी में संजीवनी के तहत डाटा ऑपरेटर के तहत नियुक्त कर्मियों ने दावा वितरण का कार्य मंगलवार को किया. काउंटर पर मंगलवार को मरीजों की लंबी लाइन दवा […]
बदहाली सदर अस्पताल में कर्मियों की कमी के कारण ए ग्रेड पुरुष नर्स व डाटा ऑपरेटर बांट रहे दवा
बक्सर : सदर अस्पताल में फर्मासिस्ट की गैर मौजूदगी में संजीवनी के तहत डाटा ऑपरेटर के तहत नियुक्त कर्मियों ने दावा वितरण का कार्य मंगलवार को किया. काउंटर पर मंगलवार को मरीजों की लंबी लाइन दवा के लिए लग गयी थी. विगत एक माह से एक फार्मासिस्ट के सहारे दवा वितरण काउंटर संचालित हो रहा है. आवश्यक काम की वजह से दूसरे फार्मासिस्ट भी छुट्टी में चले गये. ऐसे में दवा काउंटर पर कोई कर्मी नहीं होने से मरीजों को दवा वितरण का काम ठप हो गया था.
कर्मियों के कमी के कारण दवा वितरण काउंटर पर दवा को ऑनलाइन करनेवाले डाटा ऑपरेटर को ही दवा वितरण का कार्य करना पड़ा. इससे दवा वितरण का कार्य काफी धीमी गति से होने के कारण काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लग गयी थी. गौरतलब हो कि सदर अस्पताल में फार्मासिस्ट के पांच पद स्वीकृत हैं, जिसमें तीन पदस्थापित हैं. एक फार्मासिस्ट महीनों से कोर्ट की सेवा में प्रतिनियुक्त हैं. वहीं, दूसरे एक माह से लंबी छुट्टी पर हैं.
बचे तीसरे फार्मासिस्ट भी आवश्यक काम से छुट्टी है. अस्पताल प्रबंधन ने जिस ए ग्रेड पुरुष नर्स राकेश कुमार की ड्यूटी लगायी गयी थी, उनको दवा वितरण कार्य में काफी परेशानी हो रही थी.
कर्मियों की है कमी
सदर अस्पताल में कर्मियों की काफी कमी है और मरीजों की संख्या काफी है़ मरीजों को कोई परेशानी न हो, इसे िदेखते हुए मंगलवार को ए ग्रेड पुरुष नर्स राकेश कुमार व एक डाटा ऑपरेट की ड्यूटी दवा वितरण काउंटर पर लगायी .
डॉ. केएन गुप्ता, अस्पताल उपाधीक्षक