बालू खनन कंपनी के ऑिफस पर छापा

छापेमारी में आरा-पटना के अधिकारी थे शामिल आरा/कोइलवर : इनकम टैक्स के अधिकारियों ने मंगलवार को कोइलवर के हिमांशु कॉम्प्लेक्स स्थित बालू खनन कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान लगभग एक दर्जन पदाधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद थे. आरा व पटना के इनकम टैक्स अधिकारी सुबह साढ़े नौ बजे कंपनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 3:50 AM

छापेमारी में आरा-पटना के अधिकारी थे शामिल

आरा/कोइलवर : इनकम टैक्स के अधिकारियों ने मंगलवार को कोइलवर के हिमांशु कॉम्प्लेक्स स्थित बालू खनन कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान लगभग एक दर्जन पदाधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद थे. आरा व पटना के इनकम टैक्स अधिकारी सुबह साढ़े नौ बजे कंपनी के कार्यालय पहुंच गये थे, लेकिन कार्यालय में ताला बंद होने के कारण अधिकारियों को छह घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इनकम टैक्स के अधिकारियों के कोइलवर पहुंचने से पहले की बालू कंपनी के कर्मी ताला बंद कर भाग गये.
इधर पदाधिकारियों ने कई माध्यम से बालू विभाग के कर्मियों से संपर्क कर कार्यालय का ताला खोलने को कहा. जब ताला तोड़े जाने की बात कही गयी तो पांच घंटे इंतजार के बाद कर्मियों ने कार्यालय पहुंच कर ताला खोला. छापेमारी के दौरान
बालू खनन कंपनी के…
इनकम टैक्स अधिकारियों ने ढाई घंटे तक कई फाइलों की पड़ताल की. वहीं दूसरे पदाधिकारियों ने बालू खदान की ओर जा कर कुछ सीज करने की बात कही. छापेमारी के कारण घंटों अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. बालू माफियाओं में भी इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर हड़कंप मचा हुआ था. कोइलवर बालू कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स की टीम ने फाइलों को तो खंगाला ही साथ ही कई कागजात को जब्त कर टीम अपने साथ ले गयी है. हालांकि छापेमारी के संबंध में टीम के सदस्यों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इधर सूत्रों की माने तो आयकर विभाग ने मंगलवार की सुबह धनबाद में बालू खनन कंपनी के एक पार्टनर के ठिकाने पर भी छापेमारी की है. वहीं से सुराग मिलने के बाद इनकम टैक्स की टीम ने कोइलवर में कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी.

Next Article

Exit mobile version