नशे में धुत युवक को पुलिस ने कराया सदर अस्पताल में इलाज
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में मंगलवार की देर रात नशे में धुत नंगे युवक को पुलिस ने उठा कर सदर अस्पताल लाया. जहां उसकी जांच करायी गयी. जांच कराने के बाद नशे में होने की पुष्टि हुई. युवक नशे में इतना धुत था कि उसके शरीर से सारे कपड़े खुल गये […]
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में मंगलवार की देर रात नशे में धुत नंगे युवक को पुलिस ने उठा कर सदर अस्पताल लाया. जहां उसकी जांच करायी गयी. जांच कराने के बाद नशे में होने की पुष्टि हुई. युवक नशे में इतना धुत था कि उसके शरीर से सारे कपड़े खुल गये थे. पुलिस ने युवक को पुलिस अभिरक्षा में इलाज करा रही है. जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक चौरी थाना क्षेत्र के धनछुहां गांव का पवन राय बताया जाता है.
पुलिस ने बताया कि उक्त युवक का कतीरा मोड़ के समीप पवन फोनेक्स नाम की दुकान है. उक्त युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.