कुख्यात चंदन को दबोचने के लिए छापेमारी

आरा : वर्मा पॉल्ट्री फार्म के कर्मचारी बाबा धाम पासवान पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे कुख्यात चंदन महतो की गिरफ्तारी को लेकर भोजपुर पुलिस ने धोबहां ओपी के दरियापुर गांव में छापेमारी की. पुलिस की एक टीम ने गांव का घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 8:20 AM
आरा : वर्मा पॉल्ट्री फार्म के कर्मचारी बाबा धाम पासवान पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे कुख्यात चंदन महतो की गिरफ्तारी को लेकर भोजपुर पुलिस ने धोबहां ओपी के दरियापुर गांव में छापेमारी की. पुलिस की एक टीम ने गांव का घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही चंदन महतो और उसके साथी मौके से भागने में सफल रहे. छापेमारी के दौरान पुलिस को दो बाइक, पांच कारतूस तथा एक मैगजिन हाथ लगा.
बताया जा रहा है कि एसपी क्षत्रनील सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात चंदन महतो धोबहां ओपी के दरियापुर गांव में छिपा हुआ है. तत्काल सूचना के बाद एसपी ने एक टीम का गठन किया, जिसमें नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह के नेतृत्व में डीआइयू प्रभारी कुमार सौरभ तथा धोबहां ओपी प्रभारी सचिन देव दलबल के साथ दरियापुर गांव को घेर लिये. हालांकि पुलिस को सफलता हासिल नहीं हुई. पुलिस की आने की सूचना मिलते ही मौके से चंदन फरार हो गया. बता दें कि एक सप्ताह पूर्व नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ले में वर्मा पॉल्ट्री फार्म के कर्मचारी बाबाधाम पासवान पर तीन राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें बाबा धाम पासवान बाल- बाल बच गया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदन महतो के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. घटना के बाद से ही चंदन फरार चला आ रहा है.
अभी तीन दिन पहले चंदन महतो के गांव पकड़ियाबर में नवादा थाना पुलिस ने छापेमारी की थी, वहां से भी वह भाग निकलने में सफल रहा. एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि चंदन को गिरफ्तार करने के लिए दो टीम का गठन किया गया है. दोनों टीम छापेमारी में लगी हुई है. बहुत जल्द चंदन को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version