महिला सहायक प्रबंधक ने दर्ज करायी प्राथमिकी
आरा : एफसीआई के महिला सहायक प्रबंधक मोनिका कुमारी ने नवादा थाना में शुक्रवार को परिवहन अभिकर्ता समेत चार लोगों पर धमकी देने और जान से मारने के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दिये आवेदन में महिला सहायक प्रबंधक ने बताया कि परिवहन अभिकर्ता रंजीत सिंह समेत चार लोग कार्यालय में […]
आरा : एफसीआई के महिला सहायक प्रबंधक मोनिका कुमारी ने नवादा थाना में शुक्रवार को परिवहन अभिकर्ता समेत चार लोगों पर धमकी देने और जान से मारने के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दिये आवेदन में महिला सहायक प्रबंधक ने बताया कि परिवहन अभिकर्ता रंजीत सिंह समेत चार लोग कार्यालय में घुस गये और कहने लगे कि जैसा हमलोग कहते हैं वैसा करो नहीं तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा. मैं ऑफिस में बैठी थी.
उसी दौरान ये सभी लोग आ धमके. विरोध करने पर उनलोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी तथा कार्यालय में रखे सरकारी कागजात भी फाड़ डाले गये. इसी को लेकर सहायक प्रबंधक मोनिका कुमारी ने चार लोगों के विरुद्ध नवादा थाने में मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में सहायक प्रबंधक मोनिका ने बताया कि चार दिन पहले भी ये लोग मेरे साथ दुर्व्यवहार किये थे. मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है. इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.