नक्सली हमले की नेताओं ने की निंदा

आरा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो बलिराज ठाकुर की अध्यक्षता में शोकसभा हुई. उन्होंने कहा कि नक्सली की इस कार्रवाई की जितनी निंदा की जाये, वह कम होगी. सभा में बबन सिंह, सुधार उपाध्याय, अमरनाथ तिवारी, दिलीप राय, रणजीत सिंह, कामेश्वर राय, गणोश तिवारी, वकील सिंह यादव, सरफराज अहमद खां, एमजेड मिया, अभय शंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

आरा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो बलिराज ठाकुर की अध्यक्षता में शोकसभा हुई. उन्होंने कहा कि नक्सली की इस कार्रवाई की जितनी निंदा की जाये, वह कम होगी.

सभा में बबन सिंह, सुधार उपाध्याय, अमरनाथ तिवारी, दिलीप राय, रणजीत सिंह, कामेश्वर राय, गणोश तिवारी, वकील सिंह यादव, सरफराज अहमद खां, एमजेड मिया, अभय शंकर पाठक, डॉ योगेंद्र प्रसाद सिंह, रवींद्र कुमार ठाकुर, नवीन शंकर पाठक, डॉ राजेश कुमार पांडेय, विजय कुमार ब्रजेश, डॉ एसके त्रिपाठी आदि शामिल थे. वहीं एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी की अध्यक्षता में शहीद भवन स्थित कार्यालय में एक बैठक हुई.

नेताओं ने प्रधानमंत्री से मृतक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के परिजनों को सरकारी नौकरी तथा 25 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की गयी. इस मौके पर रंजन कुमार, राजू राम, राणा सिंह, राहुल, आकाश कुमार, रंजय राय, प्रशांत नारायण, लव कुमार सिंह, मोनू यादव, गंगा पांडेय, आलोक सिंह, मोहित कुमार आदि थे.

वहीं बड़हरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सागर की अध्यक्षता में हुई. संजीव कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह कुशवाहा, संजय कुमार सिंह, अभय सिंह, अजय सिंह, उदय कुमार शर्मा, सुनील कुमार राय, मिथिलेश कुमार पासवान, आनंद कुमार सिंह, राजेश पांडेय, पवन सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version