उनके परिवार को किया जा रहा बदनाम : तेजस्वी

श्रद्धांजलि पंडित रामानंद तिवारी की 38वीं पुण्यतिथि पर बिहिया में स्मृति सभा आयोजित बिहिया : निष्पक्षता और ईमानदारी से कार्य करने पर भी हमारे परिवार को बदनाम करने के लिए भाजपा के लोग आरोप लगा रहे हैं. हमारी उस बहन पर भी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया जा रहा है, जो कि शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 6:07 AM

श्रद्धांजलि पंडित रामानंद तिवारी की 38वीं पुण्यतिथि पर बिहिया में स्मृति सभा आयोजित

बिहिया : निष्पक्षता और ईमानदारी से कार्य करने पर भी हमारे परिवार को बदनाम करने के लिए भाजपा के लोग आरोप लगा रहे हैं. हमारी उस बहन पर भी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया जा रहा है, जो कि शादी के बाद चली गयी है. ऐसे लोगों से मैं यही कहूंगा कि अगर हमें बदनाम करने से ही खुशी मिलती है तो करें बदनाम, राज्य की जनता सब कुछ देख, सुन व समझ रही है. उक्त बातें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहिया स्थित इंटर उच्च विद्यालय के मैदान पर स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी, पुलिस विद्रोह के नायक व महान समाजवादी नेता पंडित रामानंद तिवारी की 38 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित स्मृति सभा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहीं.
रामानंद तिवारी स्मृति मंच द्वारा आयोजित इस स्मृति सभा में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दो गरीबों के बेटा लालू प्रसाद व नीतीश कुमार का एक होकर राज्यहित में कार्य करना भाजपा को हजम नहीं हो रहा है, जिससे भाजपा के लोग महागंठबंधन को तोड़ने के लिए साजिश रच रहे हैं,
परंतु इनकी यह मंशा सफल नहीं हो पा रही है. सभा के दौरान बिहिया आगमन पर अपना भव्य स्वागत किये जाने किये जाने को लेकर गद्गद नजर आये उपमुख्यमंत्री ने भोजपुर की धरती को नमन करते हुए कहा कि यह धरती वीर और महान लोगों की है. कहा कि शोषित, पीड़ित व गरीबों के लिए आजीवन लड़ने वाले पंडित रामानंद तिवारी के बताये रास्ते पर हमें चलना है ताकि इस समाज व देश का कल्याण हो सके. कहा कि एक गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद भी उन्होंने अपनी ईमानदारी व कर्मठता के बल पर जिस ऊंचाई को छूआ, उससे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. अपने संबोधन के दौरान उपमुख्यमंत्री ने भाजपा पर भी चुनाव में की जनता से वादाखिलाफी व वर्तमान कार्यों पर भी जम कर प्रहार किया. कहा कि देश में सांप्रदायिक ताकतें बढ़ रही हैं इसलिए देशवासियों को इनके झांसे में आये बिना एकजुट होकर मुकाबला करने की जरूरत है. तेजस्वी यादव ने मीडिया पर भी प्रहार करते हुए कहा कि मीडिया के कुछ लोग भाजपा की वकालत कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. वहीं सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने गरीबी के बावजूद विपरीत परिस्थितियों में भी उनके दादा रामानंद तिवारी जी ने अंगरेजी सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ी. कहा कि आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ही देन है कि रामानंद तिवारी की प्रतिमा पटना के गांधी मैदान में स्मृति के तौर पर स्थापित की जा सकी है. स्मृति सभा को राज्य के श्रम संसाधन मंत्री सह भोजपुर जिला के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी, संदेश विधायक अरुण यादव, आरा विधायक अनवर आलम, बड़हरा विधायक सरोज यादव, ब्रह्मपुर विधायक शंभू यादव, पूर्व सांसद मीना सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, जदयू नेता भाई ब्रह्मेश्वर समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने तथा संचालन प्रोफेसर राजेंद्र मनियारा ने किया.
सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
सभा के दौरान उपमुख्यमंत्री ने बिहिया चौरास्ता से सलेमपुर तक 21.5 करोड़ की लागत से बननेवाली सड़क व पुलिया के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. कहा कि महागंठबंधन के कार्यकाल में विकास ही सर्वोपरि है. उन्होंने स्थानीय विधायक राहुल तिवारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये भी अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने दादा के बताये हुए रास्ते पर चल रहे हैं. कहा जब भी ये मिलते हैं अपने क्षेत्र के विकास की ही बातें करते हैं.

Next Article

Exit mobile version