घंटों जाम से हलकान रहे लोग

नवादा, करमन टोला व स्टेशन रोड सहित कई जगहों पर लगा जाम जाम में फंसने के कारण कई लोगों में हाथापाई भी हुई आरा : शहर में मंगलवार को कई जगहों पर महाजाम से लोगों का सामना हो गया. जाम में फंसे लोग पहले निकलने के चक्कर में आपस में उलझ भी गये और हाथापाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 1:26 AM

नवादा, करमन टोला व स्टेशन रोड सहित कई जगहों पर लगा जाम

जाम में फंसने के कारण कई लोगों में हाथापाई भी हुई
आरा : शहर में मंगलवार को कई जगहों पर महाजाम से लोगों का सामना हो गया. जाम में फंसे लोग पहले निकलने के चक्कर में आपस में उलझ भी गये और हाथापाई तक हो गयी. एक तो गरमी, ऊपर से जाम से लोगों की हालत खराब हो जा रही थी.
जाम में आमलोगों के साथ पुलिस की गाड़ी भी फंसी रही. शहर के नवादा, करमन टोला, स्टेशन रोड, शिवगंज, मठिया, जेल रोड सहित कई जगहों पर जाम लगा हुआ था. स्टेशन रोड में करमन टोला से नवादा थाना तक दोपहर 12 बजे से ऐसा जाम लगा कि जाम हटाने में ट्रैफिक पुलिस के भी पसीने छूट गये. वहीं जाम में स्कूली बच्चे सहित ट्रेन पकड़नेवाले यात्री भी फंसे दिखे.
जाम में आम से खास तक फंसे हुए थे. ऊपर से इतनी तेज धूप से गरमी के कारण लोग प्यास से बिलखते नजर आये. लोग गलियों का इस्तेमाल कर जाम से निजात पाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गलियों में भी जाम लग गया था. आये दिन इन सड़कों पर काफी जाम लग जा रहा है़ जाम की मुख्य वजह शहर में बड़ी स्कूली बसों का आना एवं लोगों में पहले निकलने की होड़ है.
स्टेशन जाने वाले रास्तों पर जाम से कई लोगों की छूटी ट्रेन : स्टेशन जाने के लिए मुख्य रोड कमरन टोला, नवादा और त्रिभुआनी चौक के समीप जाम लगने से कई लोगों की ट्रेनें तक छूट गयी. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिन यात्रियों को ट्रेन पकड़ने की जल्दी थी वे लोग ऑटो से उतर पैदल ही अपने सामान को उठा कर स्टेशन की ओर चल पड़े.
वही जाम के कारण स्टेशन पर ऑटो व रिक्शा की भी समस्या पैदा हो गयी थी. महादेवा के रहनेवाले पवन कुमार ने बताया कि श्रमजीवी एक्सप्रेस से उनको वाराणसी जाना था लेकिन जाम के कारण समय पर नहीं पहुंच पाने से ट्रेन छूट गयी.
होम गार्ड जवानों की हड़ताल से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरायी : होम गार्ड के जवानों को हड़ताल पर चले जाने के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था काफी चरमरा गयी है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में होमगार्ड के जवानों की ही तैनाती की गयी थी. होमगार्ड के जवानों की हड़ताल पर रहने से बिहार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. पहले जहां एक- एक जगह चार की संख्या में होम गार्ड के जवान व्यवस्था की कमान संभालते थे. वहां जिला पुलिस के एक-दो जवान ही तैनात किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version