बाइक सवार ने वृद्ध को मारी टक्कर, गयी जान
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर गांव के समीप हुआ हादसा आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर गांव के समीप सुबह में टहलने जा रहे एक वृद्ध को अनियंत्रित बाइक सवार ने धक्का मार दिया. गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित […]
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर गांव के समीप हुआ हादसा
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर गांव के समीप सुबह में टहलने जा रहे एक वृद्ध को अनियंत्रित बाइक सवार ने धक्का मार दिया. गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक चालक गाड़ी लेकर भाग गया. जानकारी के अनुसार मृतक जयनगर निवासी स्व शरीफा सिंह का पुत्र चंदेश्वर सिंह बताया जाता है.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध चंदेश्वर सिंह सुबह टहलने के लिए सड़क के किनारे घूम रहे थे, तभी बेलाउर की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद बाइक सवार भाग निकला. स्थानीय लोगों की नजर पड़ी, तो कुछ दूर तक लोगों ने पीछा भी किया लेकिन वह भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और जांच में जुट गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक का नंबर पता चल गया है. पुलिस बाइक के नंबर से बाइक सवार का पता लगा रही है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इस घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. घर में लोग रोने बिलखने लगे. पूरा गांव शोक में डूब गया है.