19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षक आज से स्कूलों में करेंगे तालाबंदी व पठन-पाठन ठप

आरा/पीरो/शाहपुर/बिहिया : मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आंदोलनरत प्राथमिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षक शुक्रवार से विद्यालयों में तालाबंदी कर पठन-पाठन ठप करेंगे. गुरुवार को संघ से जुड़े शिक्षकों की बैठक में तय किया गया कि शुक्रवार से विधिवत हड़ताल शुरू की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गोरख […]

आरा/पीरो/शाहपुर/बिहिया : मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आंदोलनरत प्राथमिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षक शुक्रवार से विद्यालयों में तालाबंदी कर पठन-पाठन ठप करेंगे. गुरुवार को संघ से जुड़े शिक्षकों की बैठक में तय किया गया कि शुक्रवार से विधिवत हड़ताल शुरू की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह ने की. मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के सचिव महिपाल सिंह, शंकर कुमार सिंह, चंद्र भानु पांडेय, अखिलेश कुशवाहा, राजदेव सिंह आदि मौजूद थे.

बिहिया में विजय सिंह की अध्यक्षता व चंदेश्वर सिंह के संचालन में निर्णय लिया गया कि समान वेतन लागू होने तक स्कूलों में तालाबंदी रहेगी.

मौके पर शिक्षक शशिभूषण कुमार प्रसाद, हरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, शिवप्रसाद मिश्र, सचितानंद, त्रिलोकी महतो, सुशील कुमार आदि मौजूद थे. शाहपुर में नियोजित शिक्षक संघ द्वारा प्रदेश संघ के आह्वान पर आज से हड़ताल पर जाने की सूचना प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी सह डीसीएलआर जगदीशपुर कुमार रवींद्र की उपस्थिति में बीडीओ प्रशांत कुमार को दी गयी. सूचना संघ के प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र दुबे द्वारा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें