दो शराब तस्कर व दो नशेड़ी गये जेल
तरारी/जगदीशपुर : पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान तरारी में दो शराब तस्कर पकड़े गये, तो जगदीशपुर में दो नशेड़ी गिरफ्तार किये गये. तरारी थानाध्यक्ष शशिकांत के नेतृत्व में बाजार में छापेमारी की गयी. इस दौरान दो शराब तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया. दोनों के पास से देशी शराब […]
तरारी/जगदीशपुर : पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान तरारी में दो शराब तस्कर पकड़े गये, तो जगदीशपुर में दो नशेड़ी गिरफ्तार किये गये. तरारी थानाध्यक्ष शशिकांत के नेतृत्व में बाजार में छापेमारी की गयी. इस दौरान दो शराब तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया. दोनों के पास से देशी शराब भी बरामद हुई है.
पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार धंधेबाज सैदनपुर के प्रमोद कुमार सिंह व धनगावां के संजय मेहता बताये जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ जगदीशपुर में वाहन चेकिंग के दौरान धनगाई थाने की पुलिस ने दो नशेड़ियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बक्सर जिले के केसठ निवासी मनोज सिंह तथा शिवपुर निवासी कमलेश सिंह नशे की हालत में पकड़े गये हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों बरात से घर वापस लौट रहे थे, तभी धनगाई थाने की पुलिस ने महादेवा चौक के समीप गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.