तीसरे दिन 14 ने किया नामांकन

बिक्रमगंज : नामांकन के तीसरे दिन विभिन्न नगर पंचायतों में 14 लोगों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इसमें कोआथ नगर पंचायत में सात, नासरीगंज नगर पंचायत में एक और नोखा नगर पंचायत में छह लोगों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. दावथ प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में नगर पंचायत, कोआथ के आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 7:59 AM
बिक्रमगंज : नामांकन के तीसरे दिन विभिन्न नगर पंचायतों में 14 लोगों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इसमें कोआथ नगर पंचायत में सात, नासरीगंज नगर पंचायत में एक और नोखा नगर पंचायत में छह लोगों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. दावथ प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में नगर पंचायत, कोआथ के आम चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन सात अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. शुक्रवार को तीसरे दिन कुल सात नामांकन हुए. जिसमें वार्ड नं एक में पिंकी कुमारी व सीमा देवी, वार्ड दो में कृष्णामुनी देवी ने नामांकन किया. जबकि वार्ड चार में महेंद्र कुमार प्रसाद एवं मंटु चौधरी तथा 12 मे इंदु देवी व मंजु देवी ने नामजदगी के परचे दाखिल किये. निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार एवं रुबी सिन्हा ने नामांकन लिया.
नासरीगंज प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय पर शुक्रवार को नामांकन के तीसरे दिन सिर्फ एक अभ्यर्थी ने नामांकन किया. उक्त इकलौते अभ्यार्थी हैदर अली ने वार्ड 13 से निर्वाची पदाधिकारी शशि शेखर के समक्ष परचा दाखिल किया.
नोखा प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत निर्वाचन में शुक्रवार को कुल छह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर उपेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड 7 से तारचंद सिह, एक से अयोध्य्या सिह चंदेल, 11 से लालझारो देवी, 15 से राजेंद्र सिह, नौ से पम्मी देवी, दस से पम्मी देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन में भारी पुलिस बल मौजूद रही.

Next Article

Exit mobile version