तोड़फोड़ व सड़क जाम के लिए लोगों को उकसाने वाले को पुलिस ने दबोचा
आरा : तोड़फोड़ और सड़क जाम के लिए लोगों को उकसाने वाले मुख्य आरोपित को पुलिस ने रविवार को दबोच लिया. घटना के 16 दिन बाद आरोपित पुलिस की पकड़ में आया. गजराजगंज पुलिस ने मिलकी गांव से आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित मिलकी गांव निवासी नौशाद आलम बताया जा रहा है़ पकड़े गये […]
आरा : तोड़फोड़ और सड़क जाम के लिए लोगों को उकसाने वाले मुख्य आरोपित को पुलिस ने रविवार को दबोच लिया. घटना के 16 दिन बाद आरोपित पुलिस की पकड़ में आया. गजराजगंज पुलिस ने मिलकी गांव से आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित मिलकी गांव निवासी नौशाद आलम बताया जा रहा है़ पकड़े गये आरोपित पर लोगों को उकसाने और सड़क जाम कर वाहनों में तोड़फोड़ करने का आरोप है. घटना के बाद से ही आरोपित को पुलिस की तलाश थी लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था.
रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद थानाप्रभारी सत्येंद्र कुमार ने दलबल के साथ धावा बोल कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि गजराजगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के पास आठ अप्रैल को आंधी के दौरान टूट कर गिरे करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी थी. मृतक मसाढ़ मिल्की निवासी रामपति पासवान का पुत्र पिंटू कुमार था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर चार घंटे तक हंगामा किया था.
लोगों ने आरा-बक्सर हाइवे को जाम कर न सिर्फ हंगामा मचाया था बल्कि दर्जनों वाहनों के शीशों को भी चकनाचूर कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने नौशाद आलम सहित दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें नौशाद को मुख्य आरोपित बनाया गया था. थानाप्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. साथ ही अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए भी गिरफ्तारी की जा रही है.