श्रद्धा से याद किये गये वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह
पीरो : प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह को विजयोत्सव के मौके पर पूरी श्रद्धा के साथ याद किया गया. इस मौके पर विभिन्न संगठनों द्वारा यहां अलग अलग कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. पीरो बार एसोसिएशन की ओर से स्थानीय वकालतखाना परिसर में आयोजित विजयोत्सव कार्यक्रम में पीरो व्यवहार […]
पीरो : प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह को विजयोत्सव के मौके पर पूरी श्रद्धा के साथ याद किया गया. इस मौके पर विभिन्न संगठनों द्वारा यहां अलग अलग कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. पीरो बार एसोसिएशन की ओर से स्थानीय वकालतखाना परिसर में आयोजित विजयोत्सव कार्यक्रम में पीरो व्यवहार न्यायालय के सब जज सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हरि प्रसाद ,
अनुमंडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश राय, थानाध्यक्ष जयप्रकाश, बीडीओ मनोरंजन कुमार पांडेय, पीरो बार के अध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा, सचिव शेषनाथ सिंह, सहायक सचिव अरुण कुमार राय, हरेंद्र राय, रवींद्र मिश्रा, अयोध्या तिवारी आदि ने उन्हें निर्भीक योद्धा व महान देशभक्त करार दिया.
इधर राजीव कांग्रेस के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में डाॅ रामचंद्र प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद आजाद, अनिल मेहता, जयनारायण राम, शेर मोहम्मद खान, आशा देवी सहित अन्य लोगों ने बाबू कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें महान योद्धा बताया.