आरा : बड़हरा थाने के एक गांव में बरात आयी हुई थी. बरात में नाच का प्रोग्राम था. रविवार की देर रात वर पक्ष तथा वधू पक्ष के बीच नाच देखने को लेकर विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्षों के बीच गोलियां चलनी शुरू हो गयीं, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गये. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज कराने के बाद तीनों भाग खड़े हुए. हालांकि तीनों का इलाज किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. इस घटना में जख्मी संतोष सिंह संकट मोचन नगर, मुन्ना सिंह मौलाबाग तथा कुणाल सिंह चंदवा के बताये जाते हैं. बताया जा रहा है कि तीनों जख्मी हालत में रविवार की रात लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया.
Advertisement
शादी समारोह में फायरिंग, गोली लगने से तीन लोग जख्मी
आरा : बड़हरा थाने के एक गांव में बरात आयी हुई थी. बरात में नाच का प्रोग्राम था. रविवार की देर रात वर पक्ष तथा वधू पक्ष के बीच नाच देखने को लेकर विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्षों के बीच गोलियां चलनी शुरू हो गयीं, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गये. […]
वर पक्ष का शादी से इनकार : सिन्हा ओपी अंतर्गत छीनेगांव गांव में बरात में आयी नाच देखने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद खड़ा हुआ, जिसके बाद वर पक्ष और वधू पक्ष के बीच कहा-सुनी होने लगी. देखते- ही-देखते दोनों पक्षों के बीच जम कर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसमें कई लोग जख्मी भी हो गये. दोनों पकों के लोगों में जम कर मारपीट हुई, जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें आने की भी सूचना है. घटना के बाद वर पक्ष के लोगों ने गुस्से में शादी करने से इनकार कर दिया और
बरात से वापस हो गयी. वर पक्ष के लोग मारपीट के बाद शादी करने से इनकार करने लगे, जिसके बाद विवाद और गहरा गया. बाद में कुछ लोगों के समझाने- बुझाने के बाद मामला शांत हुआ और शादी समारोह संपन्न हुआ. बताया जा रहा है कि गुस्साये वर पक्ष के लोग रात में ही वहां से चल दिये. वर पक्ष की तरफ से लड़का और कुछ रिश्तेदार वहां रह कर शादी कराये. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी, तब तक मामला शांत हो चुका था. हालांकि इस संबंध में किसी प्रकार का पुलिस के पास शिकायत दर्ज नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement