भोजपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए बिहार के भोजपुर जिले के अभय मिश्रा के पैतृक गांव जगदीशपुर के तुलसी में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों के अलावा पूरे गांव के लोग शहीद को याद कर रो रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि अभय मिश्रा काफी मिलनसार और गांव का होनहार युवक था. अभय मिश्रा के पिता खबर सुनने के बाद से कई बार बेहोश हो चुके हैं. उनके पिता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्हें इस बात का मलाल है कि उनके बेटे को आतंकियों ने नहीं बल्कि अपनों ने ही मार डाला. शहीद के पिता गजेंद्र सिंह बार-बार चीत्कार कर बेटे का नाम लेकर रो रहे हैं. शहीद के पिता का कहना है कि उग्रवादी आखिर गरीब के बेटे को ही क्यों निशाना बना रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक खबर मिलने के बाद से अभय मिश्रा की मां माधुरी मिश्रा की भी हालत खराब है. पूरे परिवार में मातम का माहौल है. छोटा भाई समझ ही नहीं पा रहा है कि उसका भाई अब इस दुनिया में नहीं है. अभय मिश्रा की अभी तक शादी नहीं हुई थी. परिजनों का कहना है कि अभी हाल में अभय से फोन पर बात हुई थी. फोन पर अभय मिश्रा ने कहा था कि वह अगले महीने घर आने वाला है. पूरा परिवार सदमे में है.पूरा परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है. पूरे परिवार का भार अभय मिश्रा पर था. अभय शादी से पहले अपने घर बनाने का सपना देख रहा था, अभी हाल में गांव आने पर लोगों से घर बनाने और भाई की पढ़ाई के बाद शादी की बात कहकर गया था. गांव के लोग इस बात को याद कर सदमे में हैं.
यह भी पढ़ें-
सुकमा के नक्सली हमले ने लील लिये बिहार के छह लाल, विशेष विमान से लाया जा रहा शव