बस पलटी, दो दर्जन यात्री जख्मी

पीरो : पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत जितौरा बाजार के पहले पठान टोला के समीप पीरो-जगदीशपुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर सडक किनारे गड्ढे में पलट गयी, जिससे बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्री जख्मी हो गये. अधिकतर को मामूली चोट आयी है. वहीं सड़क दुर्घटना में जख्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 12:05 AM

पीरो : पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत जितौरा बाजार के पहले पठान टोला के समीप पीरो-जगदीशपुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर सडक किनारे गड्ढे में पलट गयी, जिससे बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्री जख्मी हो गये. अधिकतर को मामूली चोट आयी है. वहीं सड़क दुर्घटना में जख्मी सासाराम निवासी 60 वर्षीया कमला कुंवर, लाखन टोला जितौरा निवासी नकुल सिंह और पीरो अस्पताल में कार्यरत एएनएम वैजंती कुमारी समेत चार लोगों का इलाज पीरो अस्पताल में कराया गया.

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यात्री बस रोज की तरह पीरो से चलकर बिहिया जा रही थी, तभी जितौरा बाजार से पहले पठान टोला के समीप अचानक बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे चाट में पलट गयी. चालक के प्रयास से बस में सवार यात्रियों को कोई खास क्षति नहीं पहुंची है. घटना की सूचना मिलते ही राजद नेता हरि मोहन सिंह, मुखिया पति सुशील कुमार के साथ दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल सभी जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जबकि बस में सवार दूसरे यात्रियों को सहयोग प्रदान कर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया.