शहीद के गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री

आरा : केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को नक्सली हमले में शहीद हुए अभय मिश्रा के गांव तुलसी पहुंचे. शहीद के परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी तथा ढाढ़स बंधाया. उन्होंने शहीद के पिता गजेंद्र मिश्रा से मिलकर सारी वस्तु स्थिति की जानकारी दी. परिजनों ने केंद्रीय मंत्री से मांग की कि बिहार सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 12:09 AM

आरा : केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को नक्सली हमले में शहीद हुए अभय मिश्रा के गांव तुलसी पहुंचे. शहीद के परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी तथा ढाढ़स बंधाया. उन्होंने शहीद के पिता गजेंद्र मिश्रा से मिलकर सारी वस्तु स्थिति की जानकारी दी. परिजनों ने केंद्रीय मंत्री से मांग की कि बिहार सरकार शहीद के परिवार को पांच लाख की सहायता राशि दे रही है, जबकि दूसरे राज्यों में 25 से 30 लाख रुपये मिलते है. परिजनों ने शहीद के नाम पर पेट्रोल पंप आवंटित करने की मांग की.

केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार से बातचीत कर उचित सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शहीदों को हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है. केंद्रीय मंत्री के साथ रालोसपा के कई नेता भी थे. बता दें कि जगदीशपुर के तुलसी गांव के सीआरपीएफ के जवान अभय मिश्रा छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले में शहीद हो गये थे.

परिजनों को दी सांत्वना कहा, केंद्र करेगा हर संभव सहयोग
परिजनों ने केंद्रीय मंत्री से पेट्रोल पंप आवंटित करने की मांग की

Next Article

Exit mobile version