माले ने फूंका एसडीएम का पुतला

नामांकन वापस लेने का प्रत्याशी पर दबाव बनाने और मारपीट का आरोप गरीबों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है माले आरा : भाकपा माले ने जगदीशपुर एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद का पुतला दहन किया. माले कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पर एक प्रत्याशी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. माले नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 5:47 AM

नामांकन वापस लेने का प्रत्याशी पर दबाव बनाने और मारपीट का आरोप

गरीबों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है माले
आरा : भाकपा माले ने जगदीशपुर एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद का पुतला दहन किया. माले कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पर एक प्रत्याशी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. माले नेताओं का आरोप है कि सोबराती राम ने वार्ड नंबर 5 से प्रत्याशी के बतौर नामांकन दाखिल किया था. शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के आस-पास एसडीएम ने फोन करवाकर सोबराती राम को कार्यालय में बुलाया और नामांकन वापस लेने का दबाव बनाने लगे जब सोबराती राम ने नामांकन वापस लेने से इंकार कर दिया तो अपने कार्यालय के अंदर ही सोबराती राम की पिटाई शुरू कर दी और कहा कि ये बात अगर किसी को बताया तो दूसरे केस में फंसा कर अंदर कर देंगे.
घटना के खिलाफ भाकपा माले के बैनर तले सैकड़ों पुरुष महिलाओं ने किला मैदान के गेट पर जगदीशपुर एसडीएम का पुतला दहन किया. पुतला दहन के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माले राज्य कमेटी सदस्य अजीत कुशवाहा ने कहा कि भाकपा माले गरीबों पर होने वाले किसी भी प्रकार के अत्याचार को बरदाश्त नहीं कर सकती. हम इस लड़ाई को मंजिल तक पहुंचायेंगे, जब तक सोबराती राम को न्याय नहीं मिलता है तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा.पुतला दहन में माले राज्य कमेटी सदस्य अजीत कुशवाहा , माले नेता पप्पू सिंह, गणेश कुशवाहा, सोबराती राम, श्रीभगवान राम सहित सैकड़ों लोग शामिल थे. इधर इस संबंध में जगदीशपुर एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद का कहना है कि लगाया गये सारे आरोप बेबुनियाद है. इस तरह की कोई भी वारदात नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि नियमानुसार प्रत्याशी के साथ बच्चों की संख्या को लेकर नामांकन रद्द किया गया है. इसी को लेकर मनगढ़ंत आरोप लगाये जा रहे है.

Next Article

Exit mobile version