रेलवे ट्रैक पर गिरा पीपल का पेड़, परिचालन बाधित

बनाही स्टेशन के समीप आंधी-पानी से गिरा पेड़, ओएच तार भी टूटा अप और डाउन लाइन पर परिचालन है बाधित, जहां- तहां खड़ी हैं ट्रेनें ट्रैक क्लियर होने में समय लगेगा आरा/बिहिया : दानापुर- मुगलसराय रेलखंड के बनाही स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर पीपल का पेड़ गिर गया. इसकी वजह से अप व डाउन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 1:23 AM

बनाही स्टेशन के समीप आंधी-पानी से गिरा पेड़, ओएच तार भी टूटा

अप और डाउन लाइन पर परिचालन है बाधित, जहां- तहां खड़ी हैं ट्रेनें
ट्रैक क्लियर होने में समय लगेगा
आरा/बिहिया : दानापुर- मुगलसराय रेलखंड के बनाही स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर पीपल का पेड़ गिर गया. इसकी वजह से अप व डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया है.
तेज आंधी पानी के कारण पीपल का पेड़ ट्रैक पर गिर पड़ा. वहीं अप लाइन पर ओवर हेड तार भी टूट गया है. इसकी वजह से बिहिया स्टेशन पर अंधेरा पसर गया है. लगभग दो घंटे से अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप है. कई ट्रेनें जहां- तहां खड़ी है. पेड़ हटाने के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है.
संभावना जतायी जा रही है कि अभी ट्रैक क्लियर होने में समय लगेगा. जानकारी के अनुसार बनाही स्टेशन पर आंधी पानी में पीपल का एक पुराना पेड़ अचानक ट्रैक पर गिर पड़ा.
ट्रैक पर पेड़ गिरने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गयी. जिसके बाद ट्रेनों को जहां- तहां रोक दिया गया. पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही रेल महकमे में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बनाही के आउटर पर विक्रमशिला के साथ संपूर्णक्रांति, उदना एक्सप्रेस व पैसेंजर सहित कई गाड़ियों को अलग- अलग जगहों पर रोक दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version